Hindi

लाखों लोगों की जान बचाने वाली यह इमारत है सच्चे प्रेम की असल निशानी

Hindi

200 कैरेट का जुबली डायमंड किसका था ?

क्या आप जानते हैं कि 200 कैरेट का जुबली डायमंड किसका था जो अपने वजन और आकर में दुनिया के फेमस हीरे कोहिनूर से दोगुना बड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

मेहरबाई टाटा का था जुबली डायमंड

जुबली डायमंड मेहरबाई टाटा का था जो दोराबजी टाटा की पत्नी थीं। दोराबजी टाटा ने अपनी पत्नी को कोहिनूर से दोगुना बड़ा हीरा गिफ्ट किया था। इस हीरे का नाम जुबली डायमंड है।

Image credits: social media
Hindi

अफ्रीका की खान से निकला था यह हीरा

साल 1895 में दक्षिण अफ्रीका की Jagersfontein खान से निकला यह हीरा दुनिया का छठा सबसे बड़ा हीरा है। यह हीरा एक सच्चे जीवनसाथी और सच्चे प्रेम की निशानी है।

Image credits: social media
Hindi

टाटा कंपनी को बचाने 100 करोड़ में गिरवी रखा

1914 में पहले विश्व युद्ध के दौरान मंदी में जब टाटा कंपनी के पास अपने वर्कर को देने के लिए पैसे नहीं थे तब मेहरबाई ने अपना जुबली डामंड इंपीरियल बैंक में 100 करोड़ में गिरवी रखा था।

Image credits: social media
Hindi

वर्कस का घर और कंपनी दोनों चलती रहे

ऐसा करने के पीछे कारण यह था कि इस पैसे से टाटा कंपनी के वर्कर्स को सैलरी दी जा सके जिससे उनका घर और कंपनी दोनों चलती रहे।

Image credits: social media
Hindi

ब्लड कैंसर के कारण हुआ निधन

मेहरबाई टाटा का निधन ब्लड कैंसर के कारण हुआ था जिसके बाद उनके पति सर दोराबजी टाटा ने कैंसर के खिलाफ जंग छेड़ दी थी।

Image credits: social media
Hindi

मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की नींव पड़ी

उन्होंने पत्नी की मौत के बाद इस जुबली डायमंड को बैंक को ही बेच कर कैंसर के इलाज के लिए जमशेदपुर में मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की नींव डाल दी।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी के प्रेम में बनी प्यार की असल निशानी

पत्नी के प्रेम में बनाया गया यह अस्पताल सच्चे प्रेम की असल निशानी है जो लाखों जिंदगियों को हर पल बचा रही है। इस प्रेम स्मारक ने अबतक लाखों लोगों की जान बचाई है।

Image credits: social media
Hindi

मैसूर की रहने वाली थी मेहरबाई

मेहरबाई  मैसूर की रहने वाली थी। वह होमी जहांगीर भाभा की बुआ थी। लोग उन्हें लेडी टाटा  के नाम से पुकारते थे। उन्हें स्पोर्ट्स में बेहद दिलचस्पी थी।

Image credits: social media
Hindi

बाल विवाह के खिलाफ उठाई आवाज

उस दौर में मेहरबाई देश की प्रभावशाली महिलाओं में से एक थी। मेहरबाई ने देश में होने वाले बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाई थी।

Image credits: social media
Hindi

बदलाव के लिए आगे आने वाली महिला

बाल विवाह को खत्म करने के लिए देश की आजादी से पहले ही कानून लाया गया था। इस बदलाव के लिए टाटा परिवार की बहू मेहरबाई आगे आईं थीं। बाल विवाह को रोकने के लिए उन्होंने कई काम किए थे।

Image Credits: social media