मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी पावरफुल बिजनेस वुमन हैं। मात्र 16 साल में अरबपति बनने वाली ईशा अंबानी अपनी फैमिली की सबसे चर्चित पर्सनालिटी हैं।
साल 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज में ईशा को 80 मिलियन डॉलर यानी 630 करोड़ रुपये गिफ्ट में मिला था, इसके साथ ही वे अमीर उत्तराधिकारों की फोर्ब्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई थीं।
ईशा अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई पूरी की। यहां एलकेजी से 7वीं तक एनुअल फीस 1,70,000 रुपये, 11वीं से 12वीं की 9.65 लाख है।
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ईशा अंबानी ने येल विश्वविद्यालय से 2014 में मनोविज्ञान विषय में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री ली है। जिसकी एनुअल फीस 60 लाख रुपये है।
ईशा अंबानी ने 2018 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्कूल ऑफ ग्रेजुएट की डिग्री MBA सब्जेक्ट में ली। इस यूनिवर्सिटी की फीस 66.2 लाख रुपये है।
ईशा अंबानी अपने पिता के बिजनेस में पूरी तरह से एक्टिव हैं। वे रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड, रिलायंस के दो सब्सिडरी और रिलायंस रिटेल बिजनेस का कारोबार संभालती हैं।
जियो वर्ल्ड सेंटर और सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल का भी संचालन करती हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास कुल 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।