इस राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार का तोहफा, 12वीं में 75% से ऊपर लाने वालों को 25,000 रुपये

Published : Feb 21, 2025, 10:38 AM IST
MP Govt Reward for Meritorious Student

सार

MP Govt 25000 Reward for Students: मध्य प्रदेश सरकार 12वीं में 75% से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों को 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। 21 फरवरी 2025 को करीब 89,000 छात्रों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। जानिए पूरी डिटेल।

MP Govt 25000 Reward for Students: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत MP बोर्ड 12वीं के मेधावी छात्रों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह इनाम उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने साल 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए थे। सरकार का यह कदम छात्रों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने और डिजिटल युग के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लिया गया है।

टॉपर छात्रों को कब और कैसे मिलेगा इनाम?

तारीख: यह प्रोत्साहन राशि 21 फरवरी 2025 को वितरित की जाएगी।

कितने छात्रों को लाभ: करीब 89,000 छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।

कितनी राशि दी जाएगी: सरकार 224 करोड़ रुपये सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी।

ये भी पढ़ें- CBSE 12वीं फिजिक्स परीक्षा आज: गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं, 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे स्टूडेंट्स, फिजिक्स पेपर के लिए जानें जरूरी बातें

MP बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के आंकड़े

  • परिणाम घोषणा: 24 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे।
  • टॉपर: जयंत यादव ने हाई स्कूल में टॉप किया था।
  • फर्स्ट डिविजन: 2,92,766 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए।
  • सेकंड डिविजन: 1,09,261 छात्रों को द्वितीय श्रेणी मिली।
  • थर्ड डिविजन: 422 छात्रों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई।
  • कुल पास प्रतिशत: 64.48% छात्र सफल हुए, जो 2023 (55.28%) से बेहतर रहा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने के पीछे क्या है सरकार का उद्देश्य?

मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि मेधावी छात्र आर्थिक समस्याओं से प्रभावित हुए बिना उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। यह योजना न सिर्फ छात्रों को आगे बढ़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें डिजिटल शिक्षा के लिए भी प्रेरित करेगी। इस पहल से प्रदेश के युवाओं को बेहतर करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी और वे अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। अगर आपने भी MP बोर्ड 12वीं में 75% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, तो 21 फरवरी को अपने खाते में 25,000 रुपये जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें- BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट जारी होने की तारीख तय!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए