
MP Govt 25000 Reward for Students: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत MP बोर्ड 12वीं के मेधावी छात्रों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह इनाम उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने साल 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए थे। सरकार का यह कदम छात्रों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने और डिजिटल युग के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लिया गया है।
तारीख: यह प्रोत्साहन राशि 21 फरवरी 2025 को वितरित की जाएगी।
कितने छात्रों को लाभ: करीब 89,000 छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।
कितनी राशि दी जाएगी: सरकार 224 करोड़ रुपये सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि मेधावी छात्र आर्थिक समस्याओं से प्रभावित हुए बिना उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। यह योजना न सिर्फ छात्रों को आगे बढ़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें डिजिटल शिक्षा के लिए भी प्रेरित करेगी। इस पहल से प्रदेश के युवाओं को बेहतर करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी और वे अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। अगर आपने भी MP बोर्ड 12वीं में 75% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, तो 21 फरवरी को अपने खाते में 25,000 रुपये जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें- BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट जारी होने की तारीख तय!