महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 डेट शीट कब आएगी? जानिए लेटेस्ट अपडेट, फरवरी में एग्जाम

Published : Oct 09, 2025, 02:11 PM IST
maharashtra board ssc hsc exam 2026 date sheet

सार

Maharashtra Board Exam 2026: महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) परीक्षा 2026 की डेट शीट जारी करेगा। छात्र नवंबर 2025 में mahasscboard.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षाएं फरवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है।

Maharashtra Board SSC, HSC Exam 2026: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) अब जल्द ही 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टाइम टेबल नवंबर 2025 में जारी किया जा सकता है। जैसे ही डेट शीट आएगी, छात्र इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahasscboard.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

कब होंगी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2026?

पिछले साल के ट्रेंड के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2026 में शुरू होंगी। 2025 में हुई परीक्षाएं भी इसी समय हुई थीं, 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चली थी।

MSBSHSE SSC HSC Date Sheet 2026 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahasscboard.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए SSC या HSC Date Sheet 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी परीक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • इसे डाउनलोड करके सेव कर लें ताकि बाद में काम आ सके।

ये भी पढ़ें- CBSE या ICSE कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बेस्ट स्कूल बोर्ड कौन सा है? 

महाराष्ट्र बोर्ड SSC, HSC स्टूडेंट्स के लिए इंपोर्टेंट वेबसाइट्स

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, स्टूडेंट्स नीचे दी गई वेबसाइट्स से भी अपनी डेटशीट और बाद में रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

  • mahresult.nic.in
  • msbshse.co.in
  • mh-ssc.ac.in
  • sscboardpune.in

महाराष्ट्र बोर्ड 2025 परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल?

पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में कुल 15,13,909 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 7,60,046 छात्र साइंस, 3,81,982 आर्ट्स, और 3,29,905 कॉमर्स स्ट्रीम से थे। 

बता दें महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसकी सूचना भी छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी जाएगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सोशल मीडिया की अफवाहों से दूरी बनाकर रखें।

ये भी पढ़ें- Memory Tricks for Exams: कम समय में ज्यादा याद करें, टॉप 8 ट्रिक्स से पढ़ाई हो जाएगी सुपर ईजी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां