
Maharashtra FYJC Admission 2025 1st Merit List: 2025 महाराष्ट्र में 11वीं कक्षा (First Year Junior College-FYJC) में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के स्कूली शिक्षा और खेल विभाग (School Education and Sports Department) की ओर से CAP राउंड 1 की पहली मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ लिस्ट अब 30 जून को जारी करेगा। इससे पहले 26 जून 2025 को रिजल्ट जारी किया जाना था लेकिन बाद में नया अपडेट जारी किया गया। Maharashtra FYJC Admission 2025 1st Merit Lis जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर चेक कर सकते हैं। इस मेरिट लिस्ट के जरिए छात्रों को पता चलेगा कि उन्हें किस जूनियर कॉलेज में सीट अलॉट हुई है। इसके साथ ही, हर कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है, ताकि छात्र अपने स्कोर के आधार पर कॉलेज चुन सकें।
इस बार कुल 9,435 जूनियर कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल इस एडमिशन प्रोसेस में शामिल हुए हैं, जिनमें कुल 21,23,040 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से 18,97,526 सीटें CAP प्रक्रिया के तहत और 2,25,514 सीटें विभिन्न आरक्षित कोटों के तहत दी जा रही हैं।
छात्र अपनी मेरिट लिस्ट और अलॉटमेंट की जानकारी इस तरह देख सकते हैं-
Maharashtra FYJC admission 1st merit allotment list 2025 direct link official website
30 जून को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिस कॉलेज में छात्रों को सीट मिलेगी, उसमें एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। पहले के शेड्यूल के अनुसार 27 जून से एडमिशन प्रोसे शुरू होकर 3 जुलाई 2025 तक चलना था लेकिन अब रिजल्ट में देरी के बाद एडमिशन प्रोसेस में भी बदलाव होगा। लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को दिए गए समय के अंदर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस सबमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस बार अलग-अलग कोटों के तहत 2,25,514 सीटें रिजर्व की गई हैं, जिनमें स्पोर्ट्स पर्सन के लिए 2, एक्स-सर्विसमेन के लिए 5, और PwD (विकलांग) श्रेणी के लिए 6 सीटें भी शामिल हैं।