Maharashtra SSC Result 2025 Today: कहां-कैसे चेक करें MSBSHSE 10वीं मार्क्स, Direct Link और पूरी प्रक्रिया

Published : May 13, 2025, 08:58 AM ISTUpdated : May 13, 2025, 09:35 AM IST
Maharashtra SSC Result 2025 Today

सार

MSBSHSE 10th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर 1 बजे SSC रिजल्ट 2025 जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर sscresult.mahahsscboard.in और अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।

Maharashtra SSC Result 2025 Today: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आज, 13 मई 2025 को महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2025 घोषित करने जा रहा है। छात्र लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे और अब यह साफ हो गया है कि MSBSHSE 10th Result दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के लिए यह दिन बेहद अहम है क्योंकि यह उनके शैक्षणिक सफर का एक बड़ा मोड़ है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने मार्क्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Maharashtra SSC Result 2025 Direct Link

कब हुई थी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी, पहली सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। अब जब बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है, तो इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होगी जिसमें पास प्रतिशत, डिवीजन-वार प्रदर्शन और जेंडर के अनुसार रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर की जाएंगी।

कहां चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपने Maharashtra SSC Result 2025 मार्क्स चेक कर सकते हैं-

sscresult.mahahsscboard.in

sscresult.mkcl.org

results.digilocker.gov.in

महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट में से कोई एक खोलें- sscresult.mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org या results.digilocker.gov.in.
  • एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
  • सबमिट करें और रिजल्ट देखें।

कैसा था पिछले साल का Maharashtra SSC Result

पिछले साल की बात करें तो महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2024 में 95.81% छात्रों ने सफलता पाई थी। कुल 15.6 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से लगभग 14.84 लाख छात्र पास हुए थे। इतना ही नहीं, 23,000 से ज्यादा स्कूलों ने 100% रिजल्ट हासिल किया था, यानी इन स्कूलों के सभी छात्र पास हुए थे।

पिछले साल कोंकण था टॉप डिवीजन, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से रहा बेहतर

पिछले साल के Maharashtra SSC Result के टॉप डिवीजन की बात करें तो कोंकण सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला डिवीजन रहा था, जहां पास प्रतिशत 99.01% था। वहीं, नागपुर डिवीजन सबसे निचले पायदान पर रहा था, जहां पास प्रतिशत 94.73% दर्ज किया गया था। जेंडर-वाइज प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21% था, जबकि लड़कों का 94.56%। इस बार भी यही ट्रेंड दोहराया जाएगा या नहीं, इसका खुलासा कुछ ही घंटों में हो जाएगा।

क्या इस साल जारी होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट

जहां एक ओर छात्र टॉपर्स की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं टॉपर्स के नाम घोषित न करने का संकेत दिया है। इससे छात्रों का ध्यान सिर्फ अंक और योग्यता पर ही रहेगा। Maharashtra SSC Result 2025 को लेकर छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों में उत्साह का माहौल है। हर कोई जानना चाहता है कि इस साल रिजल्ट का ट्रेंड कैसा रहेगा, क्या पास प्रतिशत बढ़ेगा? क्या कोंकण फिर टॉप करेगा? और क्या लड़कियां एक बार फिर बाजी मारेंगी? रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स और आंकड़ों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?