23 साल की उम्र में 3.36 करोड़ का पैकेज, मेटा AI इंजीनियर मनोज तुमु की सक्सेस स्टोरी

Published : Aug 30, 2025, 01:59 PM IST
Manoj Tumu Meta AI Engineer Career Success Story

सार

Success Story: 23 साल के इंडियन-अमेरिकन इंजीनियर मनोज तुमु ने Amazon छोड़कर Meta में मशीन लर्निंग इंजीनियर की नौकरी हासिल की, जहां उन्हें 3.36 करोड़ का पैकेज मिला। जानिए उनकी करियर जर्नी, इंटरव्यू टिप्स और AI फील्ड में आगे बढ़ने का सही तरीका।

Manoj Tumu Meta AI Engineer Success Story: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का क्रेज हर जगह है। बच्चे से लेकर कॉलेज स्टूडेंट और प्रोफेशनल तक, हर कोई इस फील्ड में करियर बनाने का सपना देख रहा है। लेकिन असली सवाल यही है कि इस मुकाबले भरी दुनिया में आगे कैसे बढ़ा जाए और करोड़ों की सैलरी वाली जॉब कैसे पाई जाए। जानिए 23 साल के इंडियन-अमेरिकन इंजीनियर मनोज तुमु की सक्सेस स्टोरी जिन्होंने एआई एमएल में अपना करियर बनाया और करोड़ों की सैलरी भी पाई।

कौन हैं मनोज तुमु

मनोज तुमु अभी Meta (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) में मशीन लर्निंग इंजीनियर हैं और उनकी सालाना सैलरी पैकेज लगभग 3.36 करोड़ है। इससे पहले वो Amazon में काम कर चुके हैं। बिजनेस इनसाइडर के लिए लिखे गए एक आर्टिकल में मनोज ने अपनी पूरी जर्नी शेयर की है कि कैसे उन्होंने बिना रेफरल्स के टॉप कंपनियों में नौकरी पाई, कौन सी गलतियां उन्होंने कीं और स्टूडेंट्स को क्या सीख लेनी चाहिए।

AI में बदलते ट्रेंड्स

मनोज बताते हैं कि मशीन लर्निंग का चेहरा पिछले कुछ सालों में पूरी तरह बदल गया है। पहले जहां क्लासिकल मैथ्स-बेस्ड तकनीकों पर काम होता था, अब डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क्स का जमाना है। और ChatGPT जैसे टूल्स ने इस फील्ड को और ज्यादा कॉम्पिटिटिव बना दिया है। अब इस इंडस्ट्री में अलग-अलग टाइटल्स मिलते हैं, जैसे मशीन लर्निंग इंजीनियर, एप्लाइड साइंटिस्ट, या रिसर्च साइंटिस्ट। खुद मनोज की जॉब Meta में रिसर्च और इम्प्लीमेंटेशन का मिक्स है, जहां उनका काम कंपनी को AI में सबसे आगे बनाए रखना है।

रिज्यूमे पर क्या लिखना चाहिए?

करियर बनाने की शुरुआत में ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने रिज्यूमे में प्रोजेक्ट्स दिखाने पर फोकस करते हैं। लेकिन मनोज का कहना है कि इंटर्नशिप और वर्क एक्सपीरियंस, प्रोजेक्ट्स से कहीं ज्यादा काम आते हैं। कंपनी असली काम के अनुभव को ज्यादा महत्व देती है। उन्होंने सलाह दी कि कॉलेज टाइम में इंटरनशिप्स पर फोकस करना चाहिए। मनोज बताते हैं कि जब उन्होंने Amazon और Meta में अप्लाई किया, तो उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स रिज्यूमे से हटा दिए और सिर्फ वर्क एक्सपीरियंस दिखाया। यही उनकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ बनी।

जॉब पाने के लिए रेफरल नहीं, रिज्यूमे है असली हथियार

आजकल माना जाता है कि बड़ी कंपनियों में एंट्री के लिए रेफरल जरूरी है। लेकिन मनोज ने बिना किसी रेफरल के जॉब पाई। उन्होंने सीधे कंपनी की वेबसाइट और LinkedIn के जरिए अप्लाई किया। उनका मानना है कि अगर आपका रिज्यूमे दमदार है, तो वही आपका सबसे बड़ा हथियार है।

इंटरव्यू में सबसे बड़ी गलती, जो नहीं करनी चाहिए?

मनोज के अनुसार, उम्मीदवारों की सबसे बड़ी गलती होती है, बिहेवियरल इंटरव्यू में तैयारी न करना। वो बताते हैं कि हर कंपनी की अपनी वैल्यूज होती हैं और इंटरव्यू में उन्हीं के हिसाब से जवाब देना चाहिए। जैसे Amazon के लिए उन्होंने लीडरशिप प्रिंसिपल्स पढ़कर तैयारी की, जबकि Meta के लिए उन्होंने कंपनी की वैल्यूज पर काम किया। Meta का उनका इंटरव्यू करीब 6 हफ्तों तक चला, जिसमें कोडिंग, मशीन लर्निंग और बिहेवियरल राउंड्स शामिल थे।

ये भी पढ़ें- TNPSC 2024 टॉपर कथिर सेल्वी: डिप्टी कलेक्टर बन गई किसान की बेटी, किया स्टेट टॉप

जॉब ऑफर के दौरान कैसे लें सही फैसला

मनोज मानते हैं कि उनकी सबसे बड़ी गलती कॉलेज के दौरान इंटरनशिप न करना थी। लेकिन ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट रोल से करियर शुरू किया। उस समय उनके पास दो ऑप्शन थे, एक हाई पेइंग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी और दूसरी कम सैलरी वाली मशीन लर्निंग की जॉब। उन्होंने अपनी पसंद को ज्यादा महत्व दिया और कम पैसों वाली मशीन लर्निंग जॉब चुनी। आज वो मानते हैं कि यही फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना और इसी रास्ते ने उन्हें Meta तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- क्यों हो रही गूगल बॉय कौटिल्य पंडित की चर्चा? जानिए एजुकेशन और लाइफ की रोचक बातें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं