NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे और कब तक करें?

Published : Sep 04, 2025, 10:29 AM ISTUpdated : Sep 04, 2025, 10:34 AM IST
NEET UG Counselling 2025 Round 2

सार

MCC NEET UG Counselling 2025 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो गया है। उम्मीदवार 9 सितंबर तक आवेदन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर को जारी होगा। पूरी डिटेल यहां देखें।

NEET UG Counselling 2025 Round 2: नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से राउंड-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू है। अगर आपने राउंड-1 में हिस्सा नहीं लिया या अब सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के नए शेड्यूल के अनुसार, राउंड-2 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट तारीख 9 सितंबर 2025 रखी गई है। उसी दिन दोपहर 3 बजे तक पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग

  • चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगी। वहीं, 9 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपनी चॉइस लॉक कर पाएंगे।

सीट अलॉटमेंट और रिजल्ट

  • सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 10 और 11 सितंबर को होगी।
  • राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

सीट अलॉटमेंट के बाद कॉलेज रिपोर्टिंग

जिन उम्मीदवारों को नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 में सीट अलॉट होगी, उन्हें 13 सितंबर से 19 सितंबर 2025 के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद, कॉलेजों द्वारा जॉइन करने वाले उम्मीदवारों का डाटा वेरिफिकेशन 20 और 21 सितंबर को किया जाएगा।

MCC NEET UG Round 2 Counselling 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर NEET UG Counselling 2025 Round-2 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा, जहां अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित जरूर रख लें।

MCC NEET UG Counselling 2025 Round 2  Apply Link

ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?

सीट मैट्रिक्स और नई सीटों को लेकर क्या है अपडेट?

NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नए रिकग्नाइज्ड या बढ़ी हुई MBBS सीटों की जानकारी जारी कर दी है। जिन कॉलेजों में राउंड-1 के बाद सीटें बढ़ी हैं, उन्हें कहा गया है कि वे इन नई सीटों को राउंड-2 की काउंसलिंग के लिए intraMCC पोर्टल पर अपडेट करें। अगर कोई कॉलेज NMC के मैट्रिक्स से अलग एक्स्ट्रा सीटें दिखाता है, तो ऐसी सीटें कैंसिल भी की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां