मैंने सरकारी नौकरी छोड़ दी... दिल्ली की वाणी ने पैसों से ऊपर रखी ये एक चीज, देखें Viral Video

Published : Sep 03, 2025, 07:59 PM IST
delhi woman quits sarkari naukri

सार

Viral Video: दिल्ली की 29 साल वाणी की ने पंजाब नेशनल बैंक की स्केल 1 ऑफिसर की सरकारी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नौकरी छोड़ने के पीछे की जो वहज बताई वह बेहद खास है। जानें उसने यह बड़ा फैसला क्यों लिया और देखें वायरल वीडियो।

Viral Video Sarkari Naukri Resignation: आज के युवा नौकरी सिर्फ पैसों के लिए नहीं करते, बल्कि मानसिक सुकून और तनाव से दूर रहना भी बहुत जरूरी मानते हैं। ऐसा ही एक फैसला लिया है दिल्ली की 29 साल की वाणी ने। उन्होंने मानसिक शांति के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। उनकी कहानी यह बताती है कि कभी-कभी नौकरी छोड़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है।

वाणी ने सोशल मीडिया पर बताई क्यों छोड़ी सरकारी नौकरी?

वाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर कोई हीरो केप नहीं पहनता, कुछ लोग बस नौकरी छोड़कर भी हीरो बन जाते हैं। वाणी ने बिना कोई प्लान बी बनाए नौकरी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि नौकरी उन्हें आर्थिक सुरक्षा देती थी, लेकिन लगातार काम का दबाव और तनाव उनके लिए मुश्किल बन गया।

 

 

भारत में सरकारी नौकरी का महत्व

भारत में सरकारी बैंक की नौकरी बहुत सुरक्षित और सम्मानित मानी जाती है। वाणी ने 2022 में प्रतियोगी परीक्षा पास करके यह नौकरी हासिल की थी। उन्हें मेरठ में स्केल-1 ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली, जहां वे लोन से जुड़े काम संभालती थीं।

ये भी पढ़ें- Success Story: पिता बेचते थे पकौड़े, बेटी बनी IAS, दीपेश कुमारी की प्रेरक यूपीएससी जर्नी

सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला आसान नहीं

वाणी ने कहा, यह नौकरी मुझे बहुत मेहनत के बाद मिली थी और यह मेरे सपनों की नौकरी थी। लेकिन असली जिंदगी कुछ अलग थी। पिछले तीन साल में मैंने किसी को भी पूरी तरह खुश नहीं देखा। नौकरी छोड़ना एक विशेषाधिकार है, जो हर किसी के पास नहीं होता। वाणी ने बताया कि उन्होंने यह कदम अपने मानसिक सुकून के लिए उठाया। यह भी कहा कि बिना कोई सॉलिड प्लान बी के उन्होंने यह सरकारी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने फॉलोअर्स से भी सपोर्ट मांगा और कहा कि यह उनके जीवन में नया सफर शुरू करने जैसा है। वाणी की कहानी से साफ है कि कभी-कभी मानसिक शांति और सुकून पैसा या आर्थिक स्थिरता से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और pestolicious पर शेयर की गई पोस्ट पर आधारित है। hindi.asianetnews इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सितंबर 2025 में खत्म हो रही है इन 10 बड़ी नौकरियों की रजिस्ट्रेशन डेट, समय रहते करें आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?