
Viral Video Sarkari Naukri Resignation: आज के युवा नौकरी सिर्फ पैसों के लिए नहीं करते, बल्कि मानसिक सुकून और तनाव से दूर रहना भी बहुत जरूरी मानते हैं। ऐसा ही एक फैसला लिया है दिल्ली की 29 साल की वाणी ने। उन्होंने मानसिक शांति के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। उनकी कहानी यह बताती है कि कभी-कभी नौकरी छोड़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है।
वाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर कोई हीरो केप नहीं पहनता, कुछ लोग बस नौकरी छोड़कर भी हीरो बन जाते हैं। वाणी ने बिना कोई प्लान बी बनाए नौकरी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि नौकरी उन्हें आर्थिक सुरक्षा देती थी, लेकिन लगातार काम का दबाव और तनाव उनके लिए मुश्किल बन गया।
भारत में सरकारी बैंक की नौकरी बहुत सुरक्षित और सम्मानित मानी जाती है। वाणी ने 2022 में प्रतियोगी परीक्षा पास करके यह नौकरी हासिल की थी। उन्हें मेरठ में स्केल-1 ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली, जहां वे लोन से जुड़े काम संभालती थीं।
ये भी पढ़ें- Success Story: पिता बेचते थे पकौड़े, बेटी बनी IAS, दीपेश कुमारी की प्रेरक यूपीएससी जर्नी
वाणी ने कहा, यह नौकरी मुझे बहुत मेहनत के बाद मिली थी और यह मेरे सपनों की नौकरी थी। लेकिन असली जिंदगी कुछ अलग थी। पिछले तीन साल में मैंने किसी को भी पूरी तरह खुश नहीं देखा। नौकरी छोड़ना एक विशेषाधिकार है, जो हर किसी के पास नहीं होता। वाणी ने बताया कि उन्होंने यह कदम अपने मानसिक सुकून के लिए उठाया। यह भी कहा कि बिना कोई सॉलिड प्लान बी के उन्होंने यह सरकारी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने फॉलोअर्स से भी सपोर्ट मांगा और कहा कि यह उनके जीवन में नया सफर शुरू करने जैसा है। वाणी की कहानी से साफ है कि कभी-कभी मानसिक शांति और सुकून पैसा या आर्थिक स्थिरता से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और pestolicious पर शेयर की गई पोस्ट पर आधारित है। hindi.asianetnews इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सितंबर 2025 में खत्म हो रही है इन 10 बड़ी नौकरियों की रजिस्ट्रेशन डेट, समय रहते करें आवेदन