NIRF Ranking 2025: 4 सितंबर को जारी होगी टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट, नई कैटेगरी भी शामिल

Published : Sep 03, 2025, 05:27 PM IST
NIRF Ranking 2025

सार

NIRF Ranking 2025 Date: शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग 4 सितंबर को जारी की जाएगी। इसमें टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट की पूरी लिस्ट होगी। इस बार रैंकिंग में एक नई कैटेगरी भी जोड़ी गई है।

NIRF 2025 India Ranking: शिक्षा मंत्रालय की ओर से NIRF Ranking 2025, 4 सितंबर को जारी की जाएगी। सभी कैटेगरी के हिसाब से टॉप इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध होगी। यानि इस बार देश की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट कौन-सा है, यह 4 सितंबर को पता चल जाएगा। बता दें कि NIRF (National Institutional Ranking Framework) रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी की जाती है। इसमें पूरे भारत के यूनिवर्सिटी और अन्य हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को कई पैरामीटर पर आंका जाता है और उसके आधार पर रैंक दी जाती है।

NIRF Ranking 2025: कौन-कौन से कैटेगरी में आएगी लिस्ट?

इस बार रैंकिंग इन कैटेगरी में जारी होगी-

  • ओवरऑल
  • यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज
  • रिसर्च इंस्टीट्यूशन
  • इंजीनियरिंग
  • मैनेजमेंट
  • फार्मेसी
  • मेडिकल
  • डेंटल
  • लॉ
  • आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
  • एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर्स
  • इनोवेशन
  • ओपन यूनिवर्सिटी
  • स्किल यूनिवर्सिटी
  • स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी
  •  पिछले साल जो तीन नए कैटेगरी जोड़े गए थे, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी वे इस साल भी शामिल रहेंगे।

एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार भी नई कैटेगरी

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस साल भी एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। वह है Sustainable Development Goals (SDGs)। SDGs दरअसल 17 ग्लोबल गोल्स हैं, जिनका मकसद एक बेहतर और टिकाऊ भविष्य बनाना है। इसमें क्वालिटी एजुकेशन और सबके लिए बराबरी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां CSE की पढ़ाई है सबसे बेस्ट

पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिग 2024 एक नजर में

  • ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास पहले नंबर पर था।
  • दूसरा स्थान IISc बेंगलुरु को और तीसरा IIT बॉम्बे को मिला था।
  • इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी IIT मद्रास टॉप पर रहा था।
  • मेडिकल कैटेगरी में AIIMS दिल्ली पहले, PGIMER चंडीगढ़ दूसरे और CMC वेल्लोर तीसरे स्थान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद