MBOSE 10th 12th Result 2023 Update: मेघालय बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित, यहां देखें direct link

MBOSE 10th 12th Result 2023 Update: मेघालय बोर्ड ने दसवीं और 12वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।  

 

 

एजुकेशन डेस्क। मेघालय बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसबार हाईस्कूल में 51.93 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि, इंटरमीडिएट में 80.30 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काफी लंबे इंतजार के बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है।

mbse 10th 12th result direct link पर यहां देखें रिजल्ट

Latest Videos

ये भी पढ़ें. MP Board 10th 12th Result 2023: हाईस्कूल में 63.9% और इंटर में 55.28% पास, यहां देखें direct link

mbose 10th toppers list 2023: समृद्या दास ने किया टॉप

मेघालय में दसवीं बोर्ड में समृद्या दास ने टॉप किया है। ज्योतिप्रिया भट्टाचार्या दूसरे स्थान पर और तनुत्री चटर्जी तीसरे स्थान पर रहीं. चौथा स्थान रितमदीप चौधरी ने हासिल किया। पांचवें स्थान पर सलरीम एम संगमा और छठे स्थान पर रॉग्रिक बी संगमा रहे।

mbose 12th toppers list 2023: रिसा लैमिन ने किया टॉप

मेघालय बोर्ड 12वीं आर्ट्स में रिसा लैमिन ने पहली रैंक हासिल की है। जबकि एवलिन फ्रांसिस्का ख्रीम दूसरे स्थान पर रही हैं। इसके बाद दीनामेशा हिन्निवता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉपर्स की लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

Meghalaya board 10th 12th arts result 2023 परिणाम ऐसा रहा
मेघालय बोर्ड की ओर से दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। हाईस्कूल में इस बार 51280 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 26, 629 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं 12वीं की परीक्षा में 25898 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन कुल 25 437 स्टूडेंट्स को ही सफलता मिली है। रेगुलर और प्राइवेट दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। 

ये भी पढ़ें. UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट जारी

MBOSE 10th 12th Result 2023: ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से करें कलेक्ट
मेघालय बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 03 मार्च से 17 मार्च 2023 तक आयोजित की थी। 10वीं के रिजल्ट में स्टू़डेंट्स का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, पिता का नाम, मां का नाम, विषय, थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले मार्क्स, डिवीजन शामिल होगी। ऑनलाइन वेबसाइट से ली गई मार्कशीट प्रोविजनल मानी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को स्कूल से अपनी ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट करनी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दसवीं के परिणाम में गिरावट आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts