PSEB 10th Result 2023 Updates: हाईस्कूल में 97.54 फीसदी स्टूडेंट पास, पंजाब में सरकारी स्कूल टॉप पर, यहां चेक करें रिजल्ट

Published : May 26, 2023, 12:11 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 05:23 PM IST
punjab 10th results

सार

PSEB 10th Result 2023 Updates: पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं।   

एजुकेशन डेस्क। पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। स्टू़डेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे। पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।  

punjab board 10th result direct link पर देखें परिणाम

  • स्टूडेंट्स पहले पंजाब बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर pseb class 10th result  के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक लॉगिन विंडो खुलेगी जिसमें स्टूडेंट अपना रोल नंबर आदि भरकर सबमिट कर दें। 
  •  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • डाउनलोड कर अपने रिजल्ट का प्रिंट रख लें।

ये भी पढ़ें MP Board 10th 12th Result 2023: हाईस्कूल में 63.9% और इंटर में 55.28% पास, यहां देखें direct link

ये भी पढ़ें UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट जारी

pseb.ac.in 10th result 2023: मिनिमम 33 फीसदी मार्क्स जरूरी
स्टूडेंट्स को पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट्स में मिनिमम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। 33 फीसदी से कम मार्क्स आने पर स्टूडेंट फेल माना जाएगा। हालांकि पंजाबी, पंजाब इतिहास और संस्कृति सब्जेक्ट के लिए पासिंग मार्क्स केवल 25 ही रखा गया है।  

ये भी पढ़ें Gujarat Board 10th Result 2023: हाईस्कूल का परिणाम घोषित, 64.62 फीसदी पास...स्टू़डेंट्स यहां चेक करें

पीएसईबी 10th रिजल्ट 2023: पास प्रतिशत में सरकारी स्कूल टॉप पर 
पंजाब दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2023 में इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है। इस बार सरकारी स्कूलों में 97.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 97.56% रहा. नॉन गवर्नमेंट स्कूल में इस बार कुल 97 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इसबार दसवीं क्लास में कुल तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं पिछले साल 10वीं क्लास में कुल 3,11,545 छात्रों ने एग्जाम दिया था। 126 कैंडिडेट सफल हुए थे।   

PSEB 10th Result 2023: लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत अच्छा रहा है। दसवीं क्लास में इस बार पास कुल 97.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी ली है। लड़कियों ने 98.46 फीसदी अंक हासिल कर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा है। इसके अलावा ट्रांसजेंडर का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है।

punjab board result 2023 पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा 
इस बार दसवीं में पठानकोट का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. जिले में सर्वाधिक 99.19 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, जबकि बरनाला का रिजल्ट सबसे कम 95.96 प्रतिशत रहा है. स्टूडेंट्स अपनी ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ले सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?