मिलिए मोदी सरकार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्रियों से, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानिए

Published : May 29, 2024, 04:03 PM IST
Modi government most highly educated ministers

सार

मोदी कैबिनेट के मंत्री एक पॉपुलर नेता होने के साथ ही काफी पढ़े-लिखे भी हैं। जानिए डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से लेकर निर्मला सीतारमण तक मोदी सरकार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्रियों की एजुकेशनल क्लाफिकेशन।

मोदी कैबिनेट के मंत्री एक पॉपुलर नेता होने के साथ ही काफी पढ़े-लिखे भी हैं। ये मंत्री अपनी विविध शैक्षिक पृष्ठभूमि और बढ़िया प्रोफेश्नल एक्सपीरिएंस के आधार पर मोदी सरकार के लिए ज्ञान और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आते हैं। जानिए डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, पीयूष गोयल,ज्‍योतिरादित्‍य एम.सिंधिया से लेकर निर्मला सीतारमण तक मोदी सरकार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्रियों की एजुकेशनल क्लाफिकेशन।

डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, पद: विदेश मंत्री

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से डिग्री हासिल की है। जेएनयू, दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर, एम.फिल और इंटरनेशल रिलेशंस में पीएच.डी. की पढ़ाई की है।

निर्मला सीतारमण, पद: वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतायक्षमी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। जेएनयू, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की।

ज्‍योतिरादित्‍य एम.सिंधिया, पद: नागरिक उड्डयन मंत्री और इस्पात मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया का एजुकेशनल बैकग्राउंड बहुत ही अच्छा है। उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज जाने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा शुरू की, जहां उन्होंने 1993 में अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरी की। उन्होंने 2001 में स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। .

जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, पद: सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री

जनरल वी.के. सिंह सैन्य और रणनीतिक अध्ययन में उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडी में एमएससी की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी वॉर कॉलेज से स्ट्रैटेजिक स्टडीज में मास्टर डिग्री और बाद में भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।

सोम प्रकाश, पद: वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री

सोम प्रकाश एक मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एमए किया है। उनका सिविल सेवा करियर पंजाब कैडर में 1988 बैच में शुरू हुआ।

पीयूष गोयल, पद: वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री

पीयूष गोयल कॉमर्स एंड लॉ के बड़े जानकार हैं। 1984 में उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बी.कॉम की डिग्री पूरी की। 1987 में मुंबई विश्वविद्यालय के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उसी वर्ष, सीए के रूप में भी योग्यता प्राप्त की।

अश्विनी वैष्णव, पद: रेल मंत्री, संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

अश्विनी वैष्णव के पास एक मजबूत टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव वैकग्राउंड है। 1991 में, उन्होंने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनवीयू), जोधपुर से इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने 1994 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 27वीं रैंक हासिल की। ​​बाद में, 2008 में, उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया।

डॉ.जितेंद्र सिंह, पद: साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री

डॉ. जितेंद्र सिंह की व्यापक चिकित्सा और वैज्ञानिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने एम.बी.बी.एस. किया है। मेडिसिन में एम.डी. और डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी में डायबिटीज (एमएनएएमएस) में फेलोशिप किया है। उन्होंने चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्हें नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से मानद पीएच.डी. डिग्री मिली है।

ये भी पढ़ें

NEET 2024 Provisional Answer Key कैसे डाउनलोड करें, कब आयेगा रिजल्ट

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज शाम 5 बजे, जानिए कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड, Direct Link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे