सार
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज 29 मई, बुधवार को की जा रही है। शाम 5 बजे रिजल्ट बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी की जायेगी। जानिए रोल नंबर से रिजल्ट चेक करने का तरीका समेत पूरी डिटेल।
RBSE 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई/बीएसईआर) आज, 29 मई को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी करने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा आज शाम 5 बजे की जायेगी। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र अपना RBSE 10th Result 2024 मार्क्स या स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं की फाइनल परीक्षा में 10,62,342 छात्र शामिल हुए थे। जिनका राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो रहा है। रिजल्ट चेक करने का तरीका और इंपोर्टेंट डिटेल नीचे चेक करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा
RBSE 10th Result 2024 की घोषणा बोर्ड की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्मय से की जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आरबीएसई अधिकारी टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और समेत अन्य जरूरी डिटेल शेयर करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होने के बाद, परिणाम लिंक आरबीएसई वेबसाइट, डिजीलॉकर पर उपलब्ध होंगे।
राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2024 कहां चेक करें?
एक बार जारी होने के बाद, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम rajeduboard.rajjasthsn.gov.in और DigiLocker पर चेक कर सकते हैं।
RBSE 10th Result 2024 Direct Link
राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिख रहे आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम लिंक खोलें।
- दिये गये स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- आपका राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जायेगा।
- अब अपना मार्क्स चेक और डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।
RBSE 10th Result 2024: पिछले साल का रिजल्ट
परीक्षा में उपस्थित कुल स्टूडेंट्स की संख्या: 1041373 अभ्यर्थी उपस्थित हुए
कुल उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या: 942360 अभ्यर्थी
पास प्रतिशत: 90.49 प्रतिशत
RBSE 10th Result 2024: पिछले साल 2023 में लड़कों पास प्रतिशत 89.78%
पिछले साल 5,01,752 या 89.78 प्रतिशत लड़कों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनमें से 2,09,495 को प्रथम, 2,05,450 को द्वितीय और 86,589 को तृतीय श्रेणी में स्थान मिला। कम से कम 218 छात्रों ने पास डिवीजन के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।
RBSE 10th Result 2024: पिछले साल 2023 में लड़कियों पास प्रतिशत 91.31%
पिछले साल 4,40,608 छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। पास प्रतिशत 91.31 फीसदी रहा. 2,12,253 लड़कियों को प्रथम श्रेणी, 1,71,895 को द्वितीय श्रेणी और 56,335 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। बोर्ड ने सूचित किया था कि 125 लड़कियों ने पास डिवीजन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
पिछले साल 2023 में झुंझुनू जिले का पास प्रतिशत रहा सबसे अधिक
पिछले वर्ष के 10वीं कक्षा के परिणाम में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत झुंझुनू जिले में सबसे अधिक - 95.70 प्रतिशत था। वहीं, कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा।
ये भी पढ़ें
अंबानी फैमिली की सबसे छोटी मेंबर वेदा को जानिए, क्रूज पर मनेगा बर्थडे
राम चरण की MBA पत्नी को जानिए, 77,000 Cr के बिजनेस एम्पायर की वारिस