JEE Mains छात्रों के लिए खुशखबरी, गूगल ने Gemini App पर लॉन्च किया फ्री प्रैक्टिस टेस्ट
Google Gemini Free JEE Mains Mock Test: जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गूगल ने बड़ी राहत दी है। अब छात्र Gemini App पर जेईई मेन्स का फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट बिल्कुल मुफ्त दे सकते हैं। जानिए

Gemini App पर मुफ्त JEE Mains मॉक टेस्ट
Google ने Gemini App पर जेईई मेन्स के लिए फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट लॉन्च किया है। ये मॉक टेस्ट पूरी तरह फ्री हैं और किसी भी छात्र को इसके लिए फीस नहीं देनी होगी। टेस्ट का फॉर्मेट और सवाल असली जेईई मेन्स परीक्षा जैसे ही रखे गए हैं।
सुंदर पिचाई ने खुद दी जानकारी
गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने इस लॉन्च की जानकारी अपने X अकाउंट पर दी। IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र सुंदर पिचाई ने लिखा कि Gemini पर अब SAT और JEE Main के प्रैक्टिस टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी। नीचे देखें पोस्ट-
If I could turn back time.... excited for SATs last week and JEE Main this week in Gemini at no cost! https://t.co/mSp1Vn88gU
— Sundar Pichai (@sundarpichai) January 29, 2026
PhysicsWallah और Careers360 के साथ साझेदारी
गूगल ने इन प्रैक्टिस टेस्ट को तैयार करने के लिए PhysicsWallah और Careers360 जैसे एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर काम किया है। इसका फायदा यह है कि सवालों का स्तर और पैटर्न बिल्कुल परीक्षा जैसा रखा गया है, जिससे छात्रों की तैयारी ज्यादा मजबूत हो सके।
टेस्ट के बाद तुरंत मिलेगा फीडबैक
Gemini पर टेस्ट देने के बाद छात्रों को तुरंत रिजल्ट और फीडबैक मिलेगा। इसमें बताया जाएगा कि छात्र कहां अच्छा कर रहे हैं और किन टॉपिक्स में उन्हें ज्यादा पढ़ाई की जरूरत है। अगर कोई सवाल समझ में नहीं आता, तो Gemini से उसी वक्त उसका आसान एक्सप्लनेशन भी पूछा जा सकता है।
पर्सनल स्टडी प्लान और टीचर्स के लिए भी सुविधा
Gemini छात्रों की कमजोरियों को पहचानकर उनके लिए पर्सनल स्टडी प्लान बनाने में भी मदद करता है। इससे छात्र ज्यादा आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठ सकते हैं। वहीं Google Classroom में भी AI फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे टीचर्स असाइनमेंट तैयार कर सकेंगे और छात्रों की प्रोग्रेस को आसानी से समझ पाएंगे।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

