CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
CUET UG Registration 2026: CUET UG 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। एनटीए ने छात्रों को इसके लिए अलर्ट भी किया है। जानिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट, आवेदन शुल्क, परीक्षा तारीख और अप्लाई करने का पूरा तरीका।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2026) में शामिल होने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर उम्मीदवारों को याद दिलाया है कि वे CUET UG 2026 के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। अगर आप किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय या भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद अहम है। आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसकी डेडलाइन अब काफी करीब आ चुकी है।
CUET UG 2026 आवेदन लास्ट डेट
CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2026 तय की गई है। वहीं, जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरेंगे, उन्हें 31 जनवरी 2026 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। NTA ने साफ किया है कि तय समय के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CUET UG 2026 के लिए कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवारों को सबसे पहले cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर दिख रहे CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- जरूरी जानकारी भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।
CUET UG 2026 का आवेदन शुल्क कितना है?
NTA ने अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क तय किया है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 विषयों तक के लिए ₹1000 और हर अतिरिक्त विषय के लिए ₹400 देने होंगे। OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और EWS उम्मीदवारों के लिए 3 विषयों तक शुल्क ₹900 और हर अतिरिक्त विषय के लिए ₹375 है। SC, ST, PwD, PwBD और थर्ड जेंडर कैटेगरी के लिए 3 विषयों तक ₹800 और हर अतिरिक्त विषय के लिए ₹350 शुल्क रखा गया है।
CUET UG 2026 परीक्षा कब होगी और कैसे होगी?
CUET UG 2026 परीक्षा का आयोजन 11 मई से 31 मई 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा भारत और विदेशों में 13 भाषाओं में आयोजित होगी। हर टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। उम्मीदवारों की संख्या और विषय संयोजन के आधार पर परीक्षा कई शिफ्टों में कराई जाएगी।
मदद और लेटेस्ट अपडेट कहां से लें?
अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन या परीक्षा से जुड़ी कोई परेशानी होती है, तो वे NTA हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट नोटिस और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को nta.ac.in और cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

