UPSC CSE 2026 Notification: कब आएगा यूपीएससी नोटिफिकेशन? जानें आवेदन प्रक्रिया और फीस
UPSC CSE 2026 नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। जानें प्रिलिम्स एग्जाम की डेट, आवेदन प्रक्रिया, फीस, उम्र सीमा और किस कैटेगरी के कैंडिडेट कितनी अटेम्प्ट दे सकते हैं समेत पूरी डिटेल।

UPSC CSE 2026 नोटिफिकेशन कब आयेगा?
सिविल सर्विसेज एग्जाम 2026 (CSE) के लिए UPSC जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। पहले यह नोटिफिकेशन 14 जनवरी को आने वाला था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया। अब ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर नोटिफिकेशन अपलोड होते ही छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CSE 2026: प्रिलिम्स एग्जाम डेट
यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा की तारीख 24 मई 2026 तय है। प्रिलिम्स एग्जाम पैटर्न की बात करें तो जनरल स्टडीज पेपर 1- 200 मार्क्स, CSAT Paper 2- 200 मार्क्स (क्वालिफाइंग) के होते हैं। फाइनल सेलेक्शन विभिन्न चरणों में होता है जिसमें प्रलिम्स के बाद मेंस और फिर पर्सनालिटी टेस्ट शामिल है।
UPSC CSE 2026: आवेदन प्रक्रिया और फीस
- UPSC CSE 2026 आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपना One Time Registration प्रोफाइल अपडेट करें।
- अब बेसिक जानकारी भरें और परीक्षा सेंटर चुनें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर और Photo ID अपलोड करें।
- फीस भुगतान करें। General/OBC/EWS पुरुष के लिए 100 रुपए, SC/ST/Female/PwBD फ्री है।
- सबमिट करने के बाद अपना कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें।
UPSC प्रयास की लिमिट, उम्र सीमा और पिछली वैकेंसी
जनरल, ईडब्ल्यूएस- 6 अटेम्प्ट, ओबीसी- 9, एससी और एसटी- अनलिमिटेड (एज लिमिट तक) अप्लाई कर सकते हैं। UPSC CSE 2026 उम्र सीमा की बात करें तो जनरल/ईडब्ल्यूएस- 21–32 साल, ओबीसी 21–35 साल, एससी/एसटी 21–37 साल और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट 21–42 साल तक अप्लाई कर सकते हैं। पिछली साल की वैकेंसी की बात करें तो 2025 में 979, 2024 में 1,056 और 2023 में 1,105 वैकेंसी थी। नोटिफिकेशन में नई वैकेंसी, योग्यताएं और आवेदन डेट्स की जानकारी मिल जाएगी।
यूपीएससी सीएसई 2026 मेंस परीक्षा कब होगी?
UPSC CSE 2026 नोटिफिकेशन अपलोड होते ही UPSC की वेबसाइट और ऑफिशियल पेज पर उपलब्ध होगा। इसमें IAS, IPS, IFS समेत सभी पोस्ट की वैकेंसी, फीस, योग्यताएं और परीक्षा शेड्यूल शामिल होंगे। प्रिलिम्स की तारीख 24 मई 2026 जबकि मेंस 21 अगस्त 2026 को आयोजित होगी।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

