- Home
- News
- Dubai Billionaire Marriage Grant: शादी करते ही एम्प्लॉई को मिलेंगे 12.5 लाख, इस अरबपति का बड़ा ऐलान
Dubai Billionaire Marriage Grant: शादी करते ही एम्प्लॉई को मिलेंगे 12.5 लाख, इस अरबपति का बड़ा ऐलान
UAE Marriage Grant: दुबई के अरबपति कारोबारी खलाफ अल हब्तूर ने शादी करने वाले अमीराती कर्मचारियों को 50 हजार दिरहम देने का ऐलान किया है। बच्चे के जन्म पर यह सहायता दोगुनी होगी। जानिए पूरी डिटेल।

यूएई में युवाओं को शादी और परिवार बसाने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ी पहल सामने आई है। दुबई के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन खलाफ अल हब्तूर ने ऐलान किया है कि इस साल शादी करने वाले उनके ग्रुप के अमीराती कर्मचारियों को 50 हजार दिरहम की आर्थिक मदद दी जाएगी। खास बात यह है कि बच्चे के जन्म के बाद अगले दो साल के भीतर यह मदद दोगुनी कर दी जाएगी।
किसके लिए है ये स्कीम
यह स्कीम अल हब्तूर ग्रुप में काम करने वाले यूएई नागरिक युवाओं के लिए है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 12.5 लाख रुपये के आसपास बैठती है। इस कदम का मकसद युवाओं को शादी के लिए आगे आने और परिवार बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।
शादी और परिवार को बताया देश की जिम्मेदारी
खलाफ अल हब्तूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शादी करना और परिवार बढ़ाना सिर्फ निजी फैसला नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध समाज और देश से भी है। उनके मुताबिक मजबूत परिवार ही मजबूत समाज और राष्ट्र की नींव रखते हैं। उन्होंने लिखा कि सरकारें युवाओं को परिवार बसाने में सहयोग कर रही हैं, लेकिन इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। इसी सोच के तहत उन्होंने यह आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है।
बच्चे के जन्म पर डबल हो जाएगी यह रकम
हब्तूर ने साफ किया कि जो अमीराती युवक या युवती इस साल शादी करेंगे और अल हब्तूर ग्रुप में काम करते हैं, उन्हें सीधे 50 हजार दिरहम दिए जाएंगे। इसके बाद अगर अगले दो साल के भीतर बच्चे का जन्म होता है, तो यह सहायता दोगुनी कर दी जाएगी। उनका मानना है कि बच्चे देश के भविष्य में निवेश की तरह होते हैं।
समाज को भी दिया संदेश
खलाफ अल हब्तूर ने अमीराती समाज से भी अपील की कि वह युवाओं को शादी और परिवार बसाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चाहे पहल छोटी हो या बड़ी, हर कोशिश समाज और देश के भविष्य को मजबूत बनाती है। परिवार को उन्होंने समाज की सबसे मजबूत इकाई बताया।
कौन हैं खलाफ अल हब्तूर?
खलाफ अहमद अल हब्तूर यूएई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं और अल हब्तूर ग्रुप के चेयरमैन हैं। इसके अलावा वह दुबई नेशनल इंश्योरेंस एंड रीइंश्योरेंस कंपनी के भी चेयरमैन रह चुके हैं। वह कमर्शियल बैंक ऑफ दुबई के चेयरमैन, अल जलीला फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के वाइस चेयरमैन और यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं। 1970 में शुरू हुआ अल हब्तूर ग्रुप आज यूएई का बड़ा बिजनेस ग्रुप है। ग्रुप का हेडक्वार्टर यूएई में है और इसमें हजारों लोग काम करते हैं।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

