Hindi

राम चरण की MBA पत्नी को जानिए, 77,000 Cr के बिजनेस एम्पायर की वारिस

Hindi

उपासना कामिनेनी 77,000 Cr के बिजनेस एम्पायर की वारिस

राम चरण साउथ फिल्म एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी टैलेंट के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उपासना कामिनेनी एक पावरफुल बिजनेस वुमन हैं और 77,000 Cr के बिजनेस एम्पायर की वारिस हैं।

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

उपासना कामिनेनी का अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी से नाता

उपासना कामिनेनी साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी तो हैं ही साथ ही उनका नाता चेन्नई की बड़ी हेल्थकेयर कंपनी अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी से है। 

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

उपासना कामिनेनी की मां शोभना कामिनेनी अपोलो हेल्थकेयर की मुखिया

उपासना कामिनेनी की मां शोभना कामिनेनी अपोलो हेल्थकेयर की मुखिया हैं। पिता ने केईआई ग्रुप की स्थापना की थी।जबकि खुद उपासना कंपनी के विभिन्न बिजनेस में कई भूमिकाओं में हैं। 

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

अपोलो हॉस्पिटल में बड़ी भूमिका निभाती हैं उपासना कामिनेनी

उपासना कामिनेनी अपोलो हॉस्पिटल की सीएसआर विंग की वाइस चेयरमैन हैं। साथ ही एफएचपीएल की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वेलनेस प्लेटफॉर्म यूआर लाइफ की लॉन्चिंग में इनकी अहम भूमिका है। 

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

उपासना कामिनेनी की नेटवर्थ 1130 करोड़ रुपये

उपासना कामिनेनी के पति राम चरण की नेटवर्थ  1370 करोड़ रुपये जबकि उपासना की  नेटवर्थ 1130 करोड़ है। कपल की कुल संपत्ति 2500 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से एमबीए की डिग्री

उपासना कामिनेनी ने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की भी पूर्व छात्रा रही हैं।

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

30 करोड़ का आलीशान बंगला

उपासना कामिनेनी अपने पति राम चरण और बेटी के साथ हैदराबाद स्थित जुबली हिल्स में बने 30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहती हैं। 

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

प्राइवेट जेट, लग्जरी कार कलेक्शन

कपल के पास अपना प्राइवेट जेट है। लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है जिसमें रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज मेबैक, फरारी, एस्टन मार्टिन समेत अन्य हैं।

Image credits: upasanakaminenikonidela
Hindi

एक बेटी की मां

साउथ एक्टर रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला एक बेटी के माता-पिता हैं। कपल की शादी के11 साल बाद बेटी का जन्म 20 जून, 2023 को हुआ था।

Image credits: upasanakaminenikonidela

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर अनंत राधिका की 2nd प्री वेडिंग, जानिए खासियत

20 लाख है अबराम खान की स्कूल फीस, जानिए क्यों कहते हैं शाहरुख की परछाई

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2024 पिछले साल से 1.98% बेहतर, कोंकण टॉप पर

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,लड़कों से 2.65% बेहतर