Hindi

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर अनंत राधिका की 2nd प्री वेडिंग, जानिए खासियत

Hindi

अनंत राधिका की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी कब से कब तक

अनंत राधिका की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी  28 मई से 30 मई तक इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए सेलिब्रेट किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर अनंत राधिका की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी

अनंत राधिका की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर हो रही है उसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट है। माल्टा में बना यह क्रूज बहेद लग्जरी है जिसकी सुविधाएं शानदार हैं।

Image credits: social media
Hindi

3 दिन में 4400 किमी का सफर तय करेगा अनंत राधिका का प्री वेडिंग क्रूज

रिपोर्ट के अनुसार अनंत राधिका की प्री वेडिंग सेरमनी जिस क्रूज पर हो रही है वह 28 मई की शाम इटली से रवाना होगा। 3 दिन समुद्र में 4400 किमी का सफर तय करते हुए स्विट्जरलैंड पहुंचेगा। 

Image credits: social media
Hindi

क्रूज पर मेहमान और स्टाफ समेत 800 लोग

अनंत रधिका के क्रूज प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शिप पर 300 वीआईपी और स्‍टाफ को मिलाकर करीब 800 लोग सफर करेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज की खासियत

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज 17 डेक वाला लग्जरी क्रूज है जिसमें सनसेट बार पूल डेक, रिजॉर्ट डेक, रीट्रीट, ला वॉयाज जैसी खासियत हैं। इसमें 15 रेस्‍टोरेंट, कैफ और 12 बार लॉन्ज हैं।

Image credits: celebritycruises
Hindi

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज की लंबाई 1,073 फीट

क्रूज पर 1 लैप पूल, 2 हॉट टब पूल के साथ वॉकिंग जॉगिंग ट्रैक भी है। सेलिब्रिटी एसेंट, सेलिब्रिटी क्रूज के एज क्लास के जहाजों में चौथा जहाज है। इसकी लंबाई 1,073 फीट है।

Image credits: social media
Hindi

माल्‍टा में बना है सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज

माल्‍टा में बने सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज ने पहली यात्रा 3 दिसंबर 2023 में शुरू की थी। यह लग्‍जरी क्रूज कई अलग-अलग खूबियों के साथ दुनिया के बेहतरीन क्रूज में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

इटली के पालेर्मो शहर से शुरू होगी अंबानी परिवार की क्रूज यात्रा

अंबानी परिवार सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर इटली के पालेर्मो शहर से यात्रा शुरू करेगा। सिविटावेक्चिआ पोर्ट होते हुए जिनेवा के पास बसा इटेलियन फिशिंग विलेज पोरटोफिनो शहर पहुंचेगा।

Image credits: social media
Hindi

गेस्ट को लग्जरी सर्विस देने के लिए करीब 600 हॉस्पिटेलिटी स्‍टाफ

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज पर अंबानी परिवार के वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट को लग्जरी सर्विस देने के लिए करीब 600 हॉस्पिटेलिटी स्‍टाफ मौजूद रहेंगे। 

Image credits: social media

20 लाख है अबराम खान की स्कूल फीस, जानिए क्यों कहते हैं शाहरुख की परछाई

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2024 पिछले साल से 1.98% बेहतर, कोंकण टॉप पर

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,लड़कों से 2.65% बेहतर

Maharashtra SSC Result 2024 रोल नंबर से कैसे चेक करें, जानिए