MP NEET UG 2023 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन आज से dme.mponline.gov.in पर शुरू , डायरेक्ट लिंक

Published : Aug 22, 2023, 02:21 PM ISTUpdated : Aug 22, 2023, 02:37 PM IST
MP NEET UG 2023 Counselling

सार

MP NEET UG 2023 Counselling: एमपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 22 अगस्त, 2023 से dme.mponline.gov.in पर शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है।

करियर डेस्क. कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, मध्य प्रदेश (Office of Commissioner Medical Education, Madhya Pradesh) 22 अगस्त, 2023 को एमपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग राउंड 2 शुरू कर रहा है। जो उम्मीदवार एमबीबीएस या बीडीएस कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएमई, एमपी की आधिकारिक साइट dme.mponline.gov के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। 

MP NEET UG 2023 Counselling: ऑप्शन भरने और लॉक करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त

एमपी नीट राउंड 2 के ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, ऑप्शन भरने और लॉक करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त, 2023 तक है। दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 अगस्त, 2023 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आवंटित डेंटल या मेडिकल संस्थान को  29 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।

MP NEET UG 2023 Counselling Round 2 रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक

MP NEET UG 2023 Counselling: आवेदन करने का तरीका

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आगे दिये गये आसान स्टेप्स फॉलो करें…
  • कैंडिडेट्स सबसे पहले डीएमई, एमपी की आधिकारिक साइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • एमपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें और अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार डीएमई, एमपी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।

एमपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग 2 राउंड शेड्यूल

  1. दूसरे राउंड की वैकेंसी चार्ट और योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट - 22 अगस्त 2023
  2. च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉक करना (दूसरे चरण में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य)- 22 से 24 अगस्त, 2023
  3. दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम - 28 अगस्त 2023
  4. अलॉट किये गये मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन - 29 अगस्त से 3 सितंबर 2023 एमओपी यूपी राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा- दूसरे दौर के एडमिटेड सेकंड राउंड के कैंडिडेंट्स और पहले राउंड के कैंडिडेट्स जिन्होंने पहले दौर में अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था- 29 अगस्त से 3 सितंबर 2023 (रात 12 बजे तक)

ये भी पढ़ें

परीक्षा पास कराने के लिए छात्रों ने आंसर शीट में रखे पैसे, ब्यूरोक्रेट्स के शेयर फोटो पर X यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

SSC CGL MTS And Havaldar Result 2023 की घोषणा कब होगी ? कहां, कैसे चेक करें, लेटेस्ट अपडेट

 

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम