सार
SSC CGL, MTS And Havaldar Result 2023 : एसएससी सीजीएल और एमटीएस परिणाम की घोषणा जल्द होगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद कैंडिडेट्स परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का तरीका, लॉगिन क्रेडेंशियल, डायरेक्ट लिंक समेत लेटेस्ट अपडेट पढ़ें।
करियर डेस्क. SSC CGL, MTS And Havaldar Result 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल और एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर करेगा। दोनों परीक्षाओं की आंसर की पहले ही वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं अब रिजल्ट की बारी है।
SSC MTS and CGL result 2023: कब हुई थी परीक्षा
आयोग की ओर से सीजीएल टियर 1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक आयोजित की गई थी। एमटीएस परीक्षा दो चरणों में 2 से 19 मई और 13 से 20 जून तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए ओपन विंडो 4 जुलाई को बंद कर दी गई थी।
SSC MTS and CGL result 2023: वैकेंसी डिटेल्स
मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के माध्यम से कुल 12,523 रिक्त पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा का के माध्यम से 7,500 पदों पर भर्ती होगी।
SSC CGL and MTS result: रिजल्ट कब जारी होगा ? डेट, टाइम
एसएससी सीजीएल और एमटीएस परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय पर अबतक किसी तरह का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है।
SSC MTS and CGL result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल
एसएससी सीजीएल और एमटीएस परिणाम की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में बिना देर किये अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपना लॉगिन क्रेडेंशियल रेडी रखें। कैंडिडेट्स अपने जन्म की तारीख और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC CGL and MTS result: रिजल्ट कैसे चेक करें ?
- एमटीएस या सीएलजी रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब यहां दिये गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। (रिजल्ट जारी होने के बाद)
- एमटीएस या सीएलजी परिणाम पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ नजर आयेगा इसे ओपन कर अपना रिजल्ट चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
SSC CGL and MTS result चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
SSC CGL result direct link (रिजल्ट की घोषणा होने के बाद चेक करें)
SSC MTS result 2023: दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 2 मई से 19 मई 2023 तक और दूसरा चरण 13 जून से 20 जून 2023 तक, आयोजित हुआ था।
ये भी पढ़ें
NEET PG 2023 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, रिजल्ट 25 अगस्त को
UPSC में सफलता दिलायेंगे ये 8 टिप्स, सिलेबस की समझ से लेकर मॉक टेस्ट तक इन बातों का रखें ध्यान