क्या आप जानते हैं "जंगल में मोर नाचा किसने देखा" का मतलब? 8 जबरदस्त मुहावरे

Published : Nov 08, 2024, 10:06 AM IST
Interesting muhavare

सार

Muhavare in hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मुहावरों का ज्ञान आवश्यक है। यह लेख कुछ महत्वपूर्ण मुहावरों के अर्थ और उनके प्रयोग को समझाता है, जिससे आपकी भाषा कौशल में निखार आएगा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

Muhavare in hindi: जब प्रतियोगी परीक्षाओं की बात आती है, तो अधिकतर विद्यार्थी गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन भाषा और उसके गूढ़ तत्व जैसे मुहावरे अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। हालांकि, मुहावरों का सही और प्रभावी उपयोग भाषा को न केवल समृद्ध करता है बल्कि परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का एक छुपा हुआ हथियार भी साबित हो सकता है। मुहावरे हमारी सोच को गहराई और नयापन देते हैं, जिससे हम अपनी बात को अधिक सशक्त तरीके से प्रस्तुत कर पाते हैं। जानिए कुछ ऐसे मुहावरे जिनका ज्ञान आपको भीड़ से अलग बनाएगा और आपके भाषा कौशल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। तो आइए, इन मुहावरों के अर्थ और उनके वास्तविक उपयोग को समझते हैं ताकि आपके शब्दों में वह प्रभाव आ सके जो परीक्षाओं में सफलता दिलाने में सहायक हो।

मुहावरा- "कतरा कतरा करके दरिया बनता है"

मुहावरे का अर्थ: छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े परिणाम प्राप्त होते हैं। इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है जब यह बताया जाता है कि निरंतर छोटी-छोटी मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं, जैसे कि बचत से बड़ा धन जमा करना।

मुहावरा- "खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मारना"

मुहावरे का अर्थ: अपने ही किए गए कार्यों से खुद को नुकसान पहुंचाना। इसका उपयोग तब होता है जब कोई व्यक्ति ऐसा कुछ करता है जो अंत में उसी के लिए हानिकारक सिद्ध होता है, जैसे बिना सोचे-समझे कदम उठाना।

मुहावरा- "कलेजा ठंडा होना"

मुहावरे का अर्थ: प्रतिशोध या संतोष का अनुभव होना। इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है जब किसी व्यक्ति को किसी के साथ न्याय हो जाने या बदला लेने से मानसिक शांति मिलती है।

मुहावरा- "कान पर जूं न रेंगना"

मुहावरे का अर्थ: किसी बात से बिल्कुल भी प्रभावित न होना। इस मुहावरे का उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को किसी बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं होती और वह बेपरवाह रहता है।

मुहावरा- "सिर पर सवार होना"

मुहावरे का अर्थ: किसी पर अत्यधिक दबाव डालना या हावी हो जाना। इसका प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति दूसरों पर अपने अधिकार या सोच को जबरन थोपता है, जिससे दूसरे को असहज महसूस होता है।

मुहावरा- "नहले पे दहला"

मुहावरे का अर्थ: किसी की चाल पर उससे भी तीव्र प्रतिक्रिया देना। इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपनी चाल या प्रतिक्रिया से दूसरे व्यक्ति को पूरी तरह मात दे देता है।

मुहावरा- "कच्ची गोलियां न खेलना"

मुहावरे का अर्थ: चालाक और समझदार होना। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति ने जीवन में अच्छे अनुभव प्राप्त किए हैं और वह आसानी से धोखा नहीं खा सकता, क्योंकि वह हर स्थिति को समझने में सक्षम होता है।

मुहावरा- "जंगल में मोर नाचा किसने देखा"

मुहावरे का अर्थ: यदि किसी अच्छी चीज को देखने या जानने वाला कोई न हो, तो उसका महत्व कम हो जाता है। इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति चाहे कितना ही अच्छा काम कर ले, यदि उसे सराहने वाला कोई न हो, तो वह काम किसी के लिए महत्वहीन हो जाता है।

ये भी पढ़ें

आप जानते हैं "हर किसी की ज़ुबान पर होना" का मतलब? जानिए 6 मुहावरों की मीनिंग

CRPF में शुरुआत और फिर UPSC क्रैक कर IPS बनीं महिला अधिकारी से मिलिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?