बहुत से लोग जो पहले से सरकारी सेवा में होते हैं, वे भी UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं IPS तनु श्री।
तनु श्री ने करियर की शुरुआत 2014 में CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद से की। इसके अलावा, उन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा भी पास की थी, लेकिन उसे जॉइन नहीं किया।
तनु श्री के पिता CRPF में DIG रहे हैं। उनके इस प्रशासनिक पृष्ठभूमि ने उन्हें सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा दी।
2015 में तनुश्री की शादी हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने घर और करियर को बखूबी संभालते हुए UPSC की तैयारी जारी रखी।
कड़ी मेहनत और लगन से 2016 में तनु श्री ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और 2017 में IPS अधिकारी बन गईं।
तनु श्री AGMUT कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में SSP के पद पर काम किया है और फिलहाल कश्मीर में SP SIA के रूप में तैनात हैं।
24 अप्रैल 1987 को जन्मी तनु श्री ने प्रारंभिक शिक्षा बिहार के मोतिहारी में प्राप्त की। 12वीं DAV बोकारो से की। फिर मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
उनकी बड़ी बहन मनु श्री, जो CRPF में कमांडेंट हैं, उनके जीवन में एक प्रमुख प्रेरणा रहीं। तनू श्री ने उनकी प्रेरणा से अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए।
IPS तनु श्री सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती हैं।