Hindi

CRPF में शुरुआत और फिर UPSC क्रैक कर IPS बनीं महिला अधिकारी से मिलिए

Hindi

तनु श्री UPSC सक्सेस स्टोरी

बहुत से लोग जो पहले से सरकारी सेवा में होते हैं, वे भी UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं IPS तनु श्री।

Image credits: social media
Hindi

CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में शुरुआत

तनु श्री ने करियर की शुरुआत 2014 में CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद से की। इसके अलावा, उन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा भी पास की थी, लेकिन उसे जॉइन नहीं किया।

Image credits: Instagram
Hindi

CRPF में DIG रहे हैं तनु श्री के पिता

तनु श्री के पिता CRPF में DIG रहे हैं। उनके इस प्रशासनिक पृष्ठभूमि ने उन्हें सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा दी।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के बाद भी जारी रखा सपना

2015 में तनुश्री की शादी हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने घर और करियर को बखूबी संभालते हुए UPSC की तैयारी जारी रखी।

Image credits: Instagram
Hindi

तनु श्री को मिली UPSC में सफलता

कड़ी मेहनत और लगन से 2016 में तनु श्री ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और 2017 में IPS अधिकारी बन गईं।

Image credits: social media
Hindi

कैडर और नियुक्तियां

तनु श्री AGMUT कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में SSP के पद पर काम किया है और फिलहाल कश्मीर में SP SIA के रूप में तैनात हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में ग्रेजुएशन

24 अप्रैल 1987 को जन्मी तनु श्री ने प्रारंभिक शिक्षा बिहार के मोतिहारी में प्राप्त की। 12वीं DAV बोकारो से की। फिर मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

Image credits: social media
Hindi

प्रेरणा स्रोत बनी बड़ी बहन

उनकी बड़ी बहन मनु श्री, जो CRPF में कमांडेंट हैं, उनके जीवन में एक प्रमुख प्रेरणा रहीं। तनू श्री ने उनकी प्रेरणा से अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं तनु श्री

IPS तनु श्री सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती हैं।

Image credits: Instagram

MBA की पढ़ाई के लिए अमेरिका टॉप चॉइस, महिला आवेदनों में रिकॉर्ड वृद्धि

कोई जीनियस ही सॉल्व कर सकता है ये 9 IQ सवाल, क्या आप हैं उनमें से एक?

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर चुप रहना ही समझदारी, मुंह पर लगा लें ताला

विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट छात्रा: कठिनाइयों को हरा बनी IPS, फिर IAS