विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट छात्रा: कठिनाइयों को हरा बनी IPS, फिर IAS
Education Nov 04 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
दिव्या तंवर 23 साल की उम्र में IPS बन सुर्खियां बटोरीं
हरियाणा के छोटे से गांव, निम्बी की दिव्या तंवर 23 साल की उम्र में IPS बन सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने कड़ी मेहनत से UPSC परीक्षा पास की और सबसे कम उम्र में IPS बनने का रिकॉर्ड बनाया।
Image credits: social media
Hindi
दूसरे प्रयास में बनी IAS
लेकिन दिव्या का सफर यहीं नहीं रुका, उन्होंने एक बार फिर UPSC परीक्षा पास की और इस बार IAS बनने का अपना सपना साकार किया।
Image credits: social media
Hindi
विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट्स में से एक हैं दिव्या तंवर
दिव्या की सफलता ने प्रसिद्ध शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति को भी प्रभावित किया, जो उन्हें अपने पसंदीदा छात्रों में से एक मानते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कौन हैं दिव्या तंवर?
दिव्या का जन्म हरियाणा के निम्बी गांव में हुआ। बहुत छोटी उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था। दिव्या की मां, बबीता तंवर ने मजदूरी कर घर और अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाया।
Image credits: social media
Hindi
दिव्या तंवर की शिक्षा और IPS बनने का सफर
दिव्या ने प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से पूरी की और फिर महेंद्रगढ़ के सरकारी महिला कॉलेज से बी.एससी. की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की।
Image credits: social media
Hindi
पहली बार UPSC परीक्षा दी और 438वीं रैंक हासिल किया
2021 में, 21 साल की उम्र में, उन्होंने पहली बार UPSC परीक्षा दी और 438वीं रैंक के साथ सबसे कम उम्र में IPS अधिकारी बनीं।
Image credits: social media
Hindi
IAS बनने का सपना पूरा किया
दिव्या ने IPS बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन उनका सपना IAS बनने का था। अपनी उपलब्धि पर रुकने के बजाय, उन्होंने अगले ही साल फिर से UPSC परीक्षा दी।
Image credits: social media
Hindi
105वीं रैंक हासिल की
इस बार उन्होंने 105वीं रैंक हासिल की और IAS अधिकारी बनने का अपना सपना साकार किया।