Hindi

प्रियंका गांधी की बेटी का करियर-पढ़ाई, क्या करती हैं मिराया वाड्रा?

Hindi

कौन हैं मिराया वाड्रा

मिराया वाड्रा, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं। गांधी परिवार से होने के बावजूद, मिराया अपनी मां और नानी (सोनिया गांधी) के विपरीत,पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राजनीति माहौल में बीता मिराया वाड्रा का बचपन

मिराया का जन्म 2003 में हुआ। वह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की दो संतानों में सबसे छोटी हैं। उनके बड़े भाई का नाम रेहान वाड्रा है। मिराया का बचपन राजनीति माहौल में बीता।

Image credits: Getty
Hindi

मिराया वाड्रा का एजुकेशन

मिराया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की। 

Image credits: social media
Hindi

बास्केटबॉल प्लेयर हैं मिराया वाड्रा

मिराया को खेलों में गहरी रुचि है, खासकर बास्केटबॉल में। उन्होंने कई बार स्कूल और अन्य बड़े लेवल पर बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। जिसमें परिवार का पूरा सपोर्ट भी है।

Image credits: social media
Hindi

सार्वजनिक तौर पर बहुत कम नजर आती हैं मिराया वाड्रा

मिराया सार्वजनिक तौर पर बहुत कम नजर आती हैं। 2022 में पहली बार उन्होंने अपने परिवार के साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लिया, जो एक खास पल था।

Image credits: social media
Hindi

मिराया में नेता बनने की क्षमता?

भारत जोड़ो यात्रा में पब्लिक अपीयरेंस के कारण मिराया को मीडिया का काफी ध्यान मिला और कई अटकलें लगाई गईं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा कि मिराया में नेता बनने की क्षमता है।

Image credits: social media
Hindi

पूर्व कांग्रेस सांसद जनार्दन पुजारी ने की थी भविष्यवाणी

पूर्व कांग्रेस सांसद जनार्दन पुजारी ने भविष्यवाणी की थी कि मिराया एक दिन अपनी परनानी इंदिरा गांधी की तरह नेता बन सकती है। फिलहाल मिराया की राजनीति में आने को लेकर पुष्टि नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं मिराया वाड्रा

मिराया भले ही एक राजनीतिक परिवार से हैं, लेकिन उन्हें एक साधारण जीवन जीने में विश्वास है। वह खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं और एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाई रेहान वाड्रा के साथ रिश्ता

मिराया और रेहान के बीच एक साल का अंतर है। दोनों ही अपने परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं और परिवार की निजी जिंदगी का खास ख्याल रखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिराया को है डाइविंग का शौक

बास्केटबॉल के अलावा मिराया वाड्रा को एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी रुचि है, खासकर डाइविंग में। मिराया ने एक इंस्ट्रक्टर-लेवल डाइविंग कोर्स किया है। 

Image credits: Getty
Hindi

मिराया वाड्रा की पर्सनल लाइफ

मिराया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्राइवेट हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तो हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिराया वाड्रा के राजनीति में आने की संभावनाएं

मिराया वाड्रा का जीवन अब तक सामान्य-साधारण रहा है, लेकिन परिवार की राजनीतिक विरासत के कारण उनकी भविष्य की राह को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भविष्य में राजनीति में आ सकती हैं।

Image Credits: Getty