यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेगी सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर लास्ट में है।
राहुल ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, यह मेरी मां के पति की इकलौती बहन की बेटी है। महिला का राहुल से क्या रिश्ता है?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) बेटी
ट्रेन 240 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय करती है। यदि ट्रेन की रफ्तार में 20% की वृद्धि कर दी जाए, तो वही दूरी कितने समय में तय करेगी?
(A) 3 घंटे
(B) 3.5 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 2.5 घंटे
यदि ‘CAT’ को ‘3120’ लिखा जाए, तो ‘DOG’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 4157
(B) 4158
(C) 4120
(D) 4028
मैं एक ऐसा शब्द हूं, जिसमें पांच अक्षर हैं, पहला और अंतिम अक्षर एक समान है और बीच के अक्षर मिलकर एक फल का नाम बनाते हैं। वह शब्द क्या है?
(A) आमना
(B) केला
(C) आमला
(D) सेबना
यदि एक संख्या को उसके आधे से गुणा किया जाए और परिणाम में 48 जोड़ा जाए तो उत्तर 72 आता है। वह संख्या क्या है?
(A) 18
(B) 12
(C) 24
(D) 16
शब्द अनुक्रम प्रश्न: D, H, L, P, ?
(A) T
(B) R
(C) V
(D) X
यदि एक आदमी अपनी मां को छोड़कर भागता है, और अपनी बहन के पास पहुंच जाता है, तो वह आदमी कौन है?
(A) पति
(B) पिता
(C) बेटा
(D) भाई
1 उत्तर: (B) चचेरी बहन
2 उत्तर: (A) 3 घंटे
3 उत्तर: (A) 4157
4 उत्तर: (C) आमला
5 उत्तर: (A) 18
6 उत्तर: (A) T
7 उत्तर: (D) भाई