Hindi

IQ Test: 7 चैलेंजिंग सवाल, जवाब देकर साबित करें कि आप हैं सबसे होशियार

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेगी सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर लास्ट में है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 1

राहुल ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, यह मेरी मां के पति की इकलौती बहन की बेटी है। महिला का राहुल से क्या रिश्ता है?

(A) बहन

(B) चचेरी बहन

(C) भतीजी

(D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल प्रश्न: 2

ट्रेन 240 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय करती है। यदि ट्रेन की रफ्तार में 20% की वृद्धि कर दी जाए, तो वही दूरी कितने समय में तय करेगी?

(A) 3 घंटे

(B) 3.5 घंटे

(C) 4 घंटे

(D) 2.5 घंटे

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल प्रश्न: 3

यदि ‘CAT’ को ‘3120’ लिखा जाए, तो ‘DOG’ को कैसे लिखा जाएगा?

(A) 4157

(B) 4158

(C) 4120

(D) 4028

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 4

मैं एक ऐसा शब्द हूं, जिसमें पांच अक्षर हैं, पहला और अंतिम अक्षर एक समान है और बीच के अक्षर मिलकर एक फल का नाम बनाते हैं। वह शब्द क्या है?

(A) आमना

(B) केला

(C) आमला

(D) सेबना

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स प्रश्न: 5

यदि एक संख्या को उसके आधे से गुणा किया जाए और परिणाम में 48 जोड़ा जाए तो उत्तर 72 आता है। वह संख्या क्या है?

(A) 18

(B) 12

(C) 24

(D) 16

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 6

शब्द अनुक्रम प्रश्न: D, H, L, P, ?

(A) T

(B) R

(C) V

(D) X

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 7

यदि एक आदमी अपनी मां को छोड़कर भागता है, और अपनी बहन के पास पहुंच जाता है, तो वह आदमी कौन है?

(A) पति

(B) पिता

(C) बेटा

(D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) चचेरी बहन

2 उत्तर: (A) 3 घंटे

3 उत्तर: (A) 4157

4 उत्तर: (C) आमला

5 उत्तर: (A) 18

6 उत्तर: (A) T

7 उत्तर: (D) भाई

Image credits: Getty

IQ Test: क्या आप में है दम? सॉल्व करें ये 7 जीनियस लेवल IQ क्वेश्चन!

चाणक्य नीति: इन 10 बातों को कभी किसी से न करें शेयर, छुपा कर रखें

आपके पास है जीनियस का दिमाग? इन 7 IQ सवालों के जवाब दे कर बनें चैंपियन

गांव की बेटी ने UPSC में कैसे रचा इतिहास? जानिए प्रिया रानी की कहानी