आपके पास है जीनियस का दिमाग? इन 7 IQ सवालों के जवाब दे कर बनें चैंपियन
Education Oct 30 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 मजेदार IQ सवाल
यहां 7 IQ सवाल हैं। इनके जवाब देकर आप कंपीटिटव एग्जाम्स में आने वाले रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन और दिमागी पहेली सवालों की तैयारी चेक कर सकते हैं। आंसर लास्ट में है।
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 1
यदि 5x + 3 = 28, तो x का मान क्या होगा?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन: 2
परिवार में 6 लोग हैं। A की पत्नी का नाम B है। B की बेटी है जिसका नाम C है। C की दादी का नाम D है। D की एक बहन है जिसका नाम E है। C का E से क्या संबंध है?
A) दादी
B) चाची
C) मौसी
D) बुआ
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 3
यदि सभी बिल्लियां काली हैं और टॉमी एक बिल्ली है, तो क्या टॉमी काला है?
A) हां
B) नहीं
C) नहीं कहा जा सकता
D) कभी नहीं
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 4
एक कमरे में 4 लोग हैं। हर एक व्यक्ति के पास एक चॉकलेट है। कमरे में कुल कितने चॉकलेट हैं?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 8
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 5
3/4 का 20% क्या होगा?
A) 1
B) 1.5
C) 2
D) 2.5
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 6
एक सीधा पंक्ति में A, B, C, D और E खड़े हैं। B A के दाईं ओर है। C A के बाईं ओर है। D B के दाईं ओर है। E C के दाईं ओर है। तो सबसे दाईं ओर कौन है?
A) A
B) B
C) D
D) E
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 7
एक परिवार में चार सदस्य हैं: A, B, C और D। A का B से कोई रिश्ता नहीं है। C, A का भाई है। D, B की बहन है। तो A का D से क्या संबंध है?