Hindi

IAS सृष्टि देशमुख के UPSC टॉप रैंक का राज,इन्होंने निभाई थी अहम भूमिका

Hindi

UPSC क्रैक कर IAS बनना नहीं आसान

देश के ज्यादातर युवा का सपना होता है कि वह सिविल सर्विस में जाकर राष्ट्र और समाज सेवा में योगदान दे। UPSC क्रैक कर IAS बनना आसान नहीं है, लेकिन मेहनत और जुनून से यह संभव है।

Image credits: social media
Hindi

IAS सृष्टि देशमुख की UPSC जर्नी

जानिए IAS सृष्टि देशमुख को, जिन्होंने 2018 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया। उन्होंने ऑल इंडिया में 5वीं रैंक प्राप्त की और फीमेल कैंडिडेट्स में टॉप किया।

Image credits: social media
Hindi

IAS सृष्टि देशमुख को 12वीं में मिले थे 93.2% मार्क्स

सृष्टि देशमुख का जन्म 1996 में भोपाल में हुआ। उन्होंने कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और 12वीं में 93.2% अंक प्राप्त किए। वह हमेशा से ही एक होनहार छात्रा रहीं।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग से यूपीएससी की ओर रूख, पहली बार में बनी IAS

12वीं के बाद सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की फिर इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी। इंजीनियरिंग के बाद, उन्होंने पहली बार में ही IAS बनकर दिखाया।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली सपोर्ट

सृष्टि देशमुख की सफलता का बड़ा श्रेय उनके परिवार को जाता है। उनके माता-पिता, जयंत और सुनीता ने उन्हें एक सपोर्टिव माहौल दिया, जिसमें वह अपने सपनों को पूरा कर सकीं। 

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग छोड़ UPSC की तैयारी का निर्णय

सृष्टि की मां एक किंडरगार्टन टीचर हैं और पिता इंजीनियर, सृष्टि की दादी ने भी हर कदम पर साथ दिया। इंजीनियरिंग छोड़कर यूपीएससी की तैयारी का निर्णय परिवार ने बिना किसी संकोच माना।

Image credits: social media
Hindi

सिविल सर्विसेस एग्जाम की तैयारी के टिप्स शेयर करती हैं सृष्टि देशमुख

सृष्टि देशमुख न केवल एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं, बल्कि वह युवाओं के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम की तैयारी के टिप्स भी साझा करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

किताब भी लिख चुकी हैं IAS सृष्टि देशमुख

IAS सृष्टि देशमुख ने 'द आंसर राइटिंग मैनुअल' नामक किताब लिखी है, जो यूपीएससी मेन्स के लिए एक गाइड है। उनकी इस किताब से बहुत से विद्यार्थी प्रेरित हो रहे हैं।

Image credits: social media

क्या आप एक जीनियस हैं? इन 7 स्मार्ट सवालों का जवाब देकर साबित करें!

विदेश में पढ़ाई का सपना करें पूरा– इन 5 स्कॉलरशिप से मिलेगी मदद

जीनियस होने का करते हैं दावा? 8 दिलचस्प IQ सवालों को हल करके दिखायें!

सत्या नडेला की सैलरी 657 Cr पार, कट की अपील के बाद भी 63% इन्क्रीमेंट!