देश के ज्यादातर युवा का सपना होता है कि वह सिविल सर्विस में जाकर राष्ट्र और समाज सेवा में योगदान दे। UPSC क्रैक कर IAS बनना आसान नहीं है, लेकिन मेहनत और जुनून से यह संभव है।
जानिए IAS सृष्टि देशमुख को, जिन्होंने 2018 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया। उन्होंने ऑल इंडिया में 5वीं रैंक प्राप्त की और फीमेल कैंडिडेट्स में टॉप किया।
सृष्टि देशमुख का जन्म 1996 में भोपाल में हुआ। उन्होंने कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और 12वीं में 93.2% अंक प्राप्त किए। वह हमेशा से ही एक होनहार छात्रा रहीं।
12वीं के बाद सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की फिर इसी दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी। इंजीनियरिंग के बाद, उन्होंने पहली बार में ही IAS बनकर दिखाया।
सृष्टि देशमुख की सफलता का बड़ा श्रेय उनके परिवार को जाता है। उनके माता-पिता, जयंत और सुनीता ने उन्हें एक सपोर्टिव माहौल दिया, जिसमें वह अपने सपनों को पूरा कर सकीं।
सृष्टि की मां एक किंडरगार्टन टीचर हैं और पिता इंजीनियर, सृष्टि की दादी ने भी हर कदम पर साथ दिया। इंजीनियरिंग छोड़कर यूपीएससी की तैयारी का निर्णय परिवार ने बिना किसी संकोच माना।
सृष्टि देशमुख न केवल एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं, बल्कि वह युवाओं के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम की तैयारी के टिप्स भी साझा करती हैं।
IAS सृष्टि देशमुख ने 'द आंसर राइटिंग मैनुअल' नामक किताब लिखी है, जो यूपीएससी मेन्स के लिए एक गाइड है। उनकी इस किताब से बहुत से विद्यार्थी प्रेरित हो रहे हैं।