Hindi

गांव की बेटी ने UPSC में कैसे रचा इतिहास? जानिए प्रिया रानी की कहानी

Hindi

गांव की लड़की ने पहली बार में पास की UPSC परीक्षा

प्रिया रानी छोटे से गांव की लड़की ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS बनने का सपना सच किया। उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प अन्य aspirants के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं Priya Rani?

प्रिया रानी बिहार के एक छोटे से गांव कुर्कुरी, फुलवारी शरीफ की रहने वाली हैं। बचपन में उन्हें पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

गांव वालों के विरोध के बावजूद दादा ने बेहतर शिक्षा के लिए पटना भेजा

उनके दादा ने उनका हौसला बढ़ाया और गांव वालों के विरोध के बावजूद उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए पटना भेजा। प्रिया ने पटना में किराये के घर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

शैक्षणिक योग्यता

प्रिया रानी ने गांव में ही स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मेसरा (रांची) से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री ली।

Image credits: social media
Hindi

सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए हाई सैलरी जॉब छोड़ने का निर्णय

इंजीनियरिंग के बाद प्रिया बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में हाई सैलरी पर काम करने लगीं। लेकिन जल्द ही उनका मन सिविल सर्विसेज में करियर बनाने की ओर मुड़ गया।

Image credits: social media
Hindi

नौकरी छोड़ने के फैसले पर झेलना पड़ा विरोध

UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया, जिसे लेकर उन्हें काफी विरोध भी झेलना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया रानी की UPSC सक्सेस जर्नी

प्रिय ने दूसरी बार प्रयास में भारतीय रक्षा सेवा में जगह बनाई, लेकिन 2023 की UPSC परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 69 हासिल कर उन्होंने IAS बनने का सपना पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया रानी का UPSC स्टडी पैटर्न

प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन और मेहनत को देती हैं। वह सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करती थीं। खासकर अर्थशास्त्र पर फोकस किया। इसके लिए NCERT की किताबें और अखबार का सहारा लिया।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया रानी का युवाओं को संदेश: मेहनत से कभी पीछे न हटें

प्रिया रानी का मानना है कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है और वह युवाओं को यही संदेश देती हैं कि अपने लक्ष्य पर डटे रहें और मेहनत से कभी पीछे न हटें।

Image credits: social media
Hindi

मेहनत और लगन से हर मंजिल हासिल की जा सकती है

प्रिय रानी की यह कहानी दिखाती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी मेहनत और लगन से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।

Image credits: social media

आप भी बन सकते हैं IQ के बादशाह! इन 9 मजेदार IQ सवालों को सॉल्व करें

नीता अंबानी: साधारण लड़की से रिलायंस की फर्स्ट लेडी! कितनी पढ़ी-लिखी?

IAS सृष्टि देशमुख के UPSC टॉप रैंक का राज,इन्होंने निभाई थी अहम भूमिका

क्या आप एक जीनियस हैं? इन 7 स्मार्ट सवालों का जवाब देकर साबित करें!