Hindi

IQ Test: सबसे स्मार्ट ही दे पाएंगे इन 7 सवालों के जवाब! क्या आप हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप कंपीटिटव एग्जाम्स में आनेवाले रीजनिंग, दिमागी पहली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की तैयारी चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग क्वेश्चन: 1

अगर K का L से रिश्ता है और L का M से रिश्ता है। यदि K, M की बहन है, तो L का K के साथ क्या रिश्ता है?

ऑप्शन:

A) भाई

B) बहन

C) पति

D) माता-पिता

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 2

एक व्यक्ति ने 1000 रुपये का सामान खरीदा। वह सामान को 20% लाभ पर बेचता है। वह सामान बेचने के बाद कुल कितने रुपये कमाएगा?

A) 200 रुपये

B) 300 रुपये

C) 400 रुपये

D) 500 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग क्वेश्चन: 3

A, B और C तीन लोग हैं। यदि A का वजन 60 किलो है और B का वजन A से 10 किलो कम है और C का वजन B से 5 किलो ज्यादा है, तो C का वजन?

A) 50 किलो

B) 55 किलो

C) 65 किलो

D) 70 किलो

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 4

एक टोकरी में 5 आम हैं। आप उसमें से 2 आम निकालते हैं। आपके पास अब कितने आम हैं?

A) 2 आम

B) 3 आम

C) 5 आम

D) 0 आम

Image credits: Getty
Hindi

मजेदार दिमागी पहेली: 5

एक बगीचे में 10 पेड़ हैं। अगर हर पेड़ पर 4 फल हैं, तो बगीचे में कुल कितने फल होंगे?

A) 30

B) 40

C) 50

D) 60

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 6

यदि एक बाग में 80 फूल हैं और 60% लाल हैं, तो कितने फूल अन्य रंग के हैं?

A) 20

B) 30

C) 40

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 7

तीन दोस्त, A, B और C एक ही उम्र के हैं। A का वजन B से ज्यादा है और B का वजन C से कम है। तो सबसे भारी कौन है?

A) A

B) B

C) C

D) सभी बराबर

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 जवाब: D) माता-पिता

2 जवाब: A) 200 रुपये

3 जवाब: C) 65 किलोग्राम

4 जवाब: A) 2 आम

5 जवाब: B) 40

6 जवाब: B) 32

7 जवाब: A) A

Image credits: Getty

IQ Test: 7 चैलेंजिंग सवाल, जवाब देकर साबित करें कि आप हैं सबसे होशियार

IQ Test: क्या आप में है दम? सॉल्व करें ये 7 जीनियस लेवल IQ क्वेश्चन!

चाणक्य नीति: इन 10 बातों को कभी किसी से न करें शेयर, छुपा कर रखें

आपके पास है जीनियस का दिमाग? इन 7 IQ सवालों के जवाब दे कर बनें चैंपियन