IQ के 8 सवाल जो सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?
Education Nov 03 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 सवाल, सभी हैं मजेदार
यहां IQ के 8 मजेदार सवाल हैं। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग – दिशा ज्ञान: 1
राम उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा है। वह 90 डिग्री बाएं घूमता है, फिर 180 डिग्री दाएं, अंत में 90 डिग्री बाएं घूमता है।उसका मुंह किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक पहेली: 2
3 दोस्तों के पास क्रमशः 100, 200 और 300 रुपये हैं। वे बराबर राशि बांटना चाहते हैं। प्रत्येक को कितने रुपये देने होंगे?
(A) 200 रुपये
(B) 300 रुपये
(C) 100 रुपये
(D) 150 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 3
एक संख्या है, जब उसे 5 से भाग किया जाता है तो शेष 3 आता है, और जब उसे 7 से भाग किया जाता है तो शेष 4 आता है। वह संख्या क्या है?
(A) 24
(B) 31
(C) 34
(D) 38
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन: 4
एक व्यक्ति कहता है, "यह लड़की मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है।" उस व्यक्ति का उस लड़की से क्या रिश्ता है?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) भाई
(D) मामा
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक सोच: 5
एक ग्रुप में 7 लोग गोल बैठे हैं। अजय के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर दीपक है। सुमित दीपक के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। दीपक के सीधे सामने कौन है?
(A) अजय
(B) सुमित
(C) विजय
(D) रीना
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग - अक्षर श्रंखला: 6
श्रृंखला पूरी करें: A, C, F, J, ___
(A) K
(B) M
(C) N
(D) O
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग – पैटर्न पहेली: 7
एक पैटर्न में संख्याएं इस प्रकार हैं: 2, 6, 12, 20, ___। अगली संख्या क्या होगी?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 36
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल – अनुपात: 8
अगर A और B का अनुपात 3:4 है, और B और C का अनुपात 5:6 है, तो A और C का अनुपात क्या होगा?