Hindi

IQ Test: जीनियस बन कर दिखाओ! 8 में से कितने सवाल हल कर सकते हैं आप?"

Hindi

IQ के 8 मजेदार सवाल

यहां IQ के 8 मजेदार सवाल हैं। इसनके जवाब देकर आप अपने कंपीटिटिव एग्जाम्स UPSC, SSC, Bank, PCS की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल: 1

5 बच्चे हैं पवन, राज, सीमा, रमन, दिव्या। पवन राज से बड़ा है लेकिन रमन से छोटा है। रमन दिव्या से छोटा है लेकिन सीमा से बड़ा है। सबसे छोटा कौन?

(A) पवन

(B) राज

(C) रमन

(D) दिव्या 

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन: 2

रवि कहता है, "मेरी माता के एकमात्र बेटे की बहन मेरी चाची है।" तो रवि का चाचा कौन है?

(A) रवि का पिता

(B) रवि की माता का भाई

(C) रवि का मामा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

समानता पहचानना: 3

दिए गए विकल्पों में से कौन सा शब्द बाकी तीन से भिन्न है?

(A) हाथी

(B) बाघ

(C) घोड़ा

(D) गिद्ध

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डीकोडिंग: 4

अगर "TABLE" को "87652" के रूप में कोड किया जाता है, तो "BLEAT" को कैसे कोड किया जाएगा?

(A) 76582

(B) 57682

(C) 87625

(D) 52786

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 5

यदि किसी संख्या को 3 से गुणा किया जाए और फिर 4 जोड़ा जाए, तो परिणाम 19 होता है। वह संख्या क्या है?

(A) 5

(B) 4

(C) 6

(D) 7

Image credits: Getty
Hindi

अंकगणितीय रीजनिंग: 6

यदि 7 + 3 = 410 और 8 + 6 = 214, तो 9 + 5 = ?

(A) 218

(B) 214

(C) 410

(D) 214

Image credits: Getty
Hindi

आंकड़ों पर आधारित प्रश्न: 7

तीन संख्याएं A, B, और C ऐसी हैं कि A + B = 24, B + C = 20, और C + A = 22। तो C का मान क्या है?

(A) 11

(B) 13

(C) 10

(D) 12

Image credits: Getty
Hindi

दिशा और दूरी: 8

मोहन उत्तर की ओर 10Km चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5Km चलता है और फिर से बाएं मुड़कर 10Km चलता है। वह प्रारंभिक स्थिति से कितनी दूरी पर है?

(A) 5 किमी

(B) 10 किमी

(C) 15 किमी

(D) 20 किमी

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (D) दिव्या

2 उत्तर: (B) रवि की माता का भाई

3 उत्तर: (D) गिद्ध (बाकी सभी स्तनधारी हैं)

4 उत्तर: (B) 57682

5 उत्तर: (A) 5

6 उत्तर: (A) 218

7 उत्तर: (D) 12

8 उत्तर: (A) 5 किमी

Image credits: Getty

प्रियंका गांधी का बेटा है टैलेंट का खजाना, क्या करते हैं रेहान वाड्रा

IQ के 8 सवाल जो सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?

प्रियंका गांधी की बेटी का करियर-पढ़ाई, क्या करती हैं मिराया वाड्रा?

IQ Test: सबसे स्मार्ट ही दे पाएंगे इन 7 सवालों के जवाब! क्या आप हैं?