Mukesh Ambani की बहू राधिका या Gautam Adani की बहू दिवा, जानिए एजुकेशन और अमीरी में किसका जलवा ज्यादा

Published : Feb 08, 2025, 06:27 PM ISTUpdated : Feb 08, 2025, 06:40 PM IST
gautam adani daughter in law diva vs mukesh ambani daughter in law radhika popularity

सार

Radhika Merchant vs Diva Shah: मुकेश अंबानी की छोटी बहु राधिका मर्चेंट और गौतम अडानी की छोटी बहू दिवा शाह, दोनों ही पढ़ाई और प्रोफेशन शानदार हैं। लेकिन कौन किस मामले में आगे हैं, जानिए।

Ambani vs Adani daughter in law lifestyle: भारत के दो सबसे बड़े बिजनेस टाइकून, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी, सिर्फ अपनी दौलत ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों के परिवारों में शादियां भी हाई-प्रोफाइल रही हैं। गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी (Gautam Adani Son Jeet Adani Wedding) भी इन दिनों सुर्खियों में है। गौतम अडानी के छोट बेटे जीत अडानी की पत्नी दिवा शाह और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट, दोनों ही बिजनेस बैकग्राउंड से आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में ज्यादा पढ़ी-लिखी कौन हैं और दोनों का प्रोफेशन क्या है? साथ बिजनेस और अमीरी में कौन किससे आगे है? जानिए विस्तार से।

 दिवा शाह या राधिका मार्चेंट ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन? (Diva Shah or Radhika Marchant Who is More Educated)

अगर देखा जाए, तो दोनों ही टॉप इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। लेकिन दिवा शाह का बैकग्राउंड पूरी तरह से फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ा है, जो अडानी ग्रुप के लिए उपयोगी हो सकता है। वहीं, राधिका ने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है, जो उन्हें बिजनेस और नीति-निर्माण में मजबूत बनाता है।

दिवा शाह (Adani Family)

  • दिवा शाह ने अपनी पढ़ाई University of Pennsylvania, USA से की है।
  • उन्होंने वित्त (Finance) और प्रबंधन (Management) में डिग्री हासिल की है।
  • पढ़ाई के दौरान ही उन्हें फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट का गहरा अनुभव मिला।

राधिका मर्चेंट (Ambani Family)

  • राधिका मर्चेंट ने अपनी पढ़ाई New York University, USA से की है।
  • उन्होंने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स (Politics & Economics) में ग्रेजुएशन किया है।
  • पढ़ाई के दौरान ही बिजनेस सेक्टर में गहरी रुचि विकसित की।

राधिका मर्चेंट या दिवा शाह कौन ज्यादा प्रोफेशनल? क्या करती हैं दोनों?

दिवा शाह का फोकस पूरी तरह से फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट पर रहा है, जबकि राधिका मर्चेंट बिजनेस और हेल्थकेयर सेक्टर में सक्रिय रही हैं। दोनों अपने-अपने फील्ड में मजबूत हैं, लेकिन राधिका रिलायंस से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं, जबकि दिवा अभी तक स्वतंत्र रूप से काम कर रही थीं।

दिवा शाह (Adani Group)

  • दिवा शाह एक चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) हैं।
  • वह Deloitte India में बतौर फाइनेंशियल कंसल्टेंट काम कर चुकी हैं।
  • शादी के बाद अब वह अडानी ग्रुप के बिजनेस में एक्टिव भूमिका निभा सकती हैं।

राधिका मर्चेंट (Reliance Group)

  • राधिका Encore Healthcare कंपनी के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।
  • वह Encore Healthcare में बोर्ड मेंबर के रूप में काम कर रही हैं।
  • साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी कई प्रोजेक्ट्स में भी वह शामिल हैं।

राधिका मर्चेंट या दिवा शाह किसकी फैमिली ज्यादा अमीर?

अगर बात संपत्ति की करें, तो मुकेश अंबानी फिलहाल गौतम अडानी से आगे हैं। लेकिन दोनों ही भारत के टॉप अरबपतियों में गिने जाते हैं।

अडानी फैमिली (Diva Shah)

  • गौतम अडानी की कुल संपत्ति: $100+ बिलियन (8.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा)
  • जीत अडानी ( दिवा शाह के पति) की भूमिका: अडानी ग्रुप में VP, फाइनेंस

अंबानी फैमिली (Radhika Merchant)

  • मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति: $116+ बिलियन (9.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा)
  • अनंत अंबानी (राधिका मर्चें के पति) की भूमिका: रिलायंस न्यू एनर्जी बिजनेस में सक्रिय

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं जीत अडानी और दिवा शाह? जानिए डिग्री और करियर

राधिका मार्चेंट या दिवा शाह कौन ज्यादा पॉपुलर? (Radhika Marchant or Diva Shah Who is more popular)

राधिका मार्चेंट या दिवा शाह में सबसे ज्यादा पॉपुलर राधिका मर्चेंट रही हैं, क्योंकि वह अंबानी परिवार का हिस्सा बनने से पहले भी बिजनेस इवेंट्स में नजर आती थीं। फिर 2022 में उनकी और अनंत अंबानी की शादी की खबरें काफी चर्चा में रहीं। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा चर्चित हैं। नीता अंबानी के साथ उनके कई इवेंट्स की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। शादी के ईवेंट्स में भी राधिका मर्चेंट ने खूब लाइमलाइट बटोरी। वहीं दिवा शाह का प्रोफाइल सोशल मीडिया पर बहुत प्राइवेट है। वह शादी से पहले अडानी परिवार के इवेंट्स में भी वह कम नजर आईं। उनकी चर्चा शादी के बाद ही बढ़ी।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?