National Teachers Award 2025: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देश भर से 45 उत्कृष्ट शिक्षकों को चुना गया है। इस साल 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इन सभी चयनित शिक्षकों सम्मानित किया जाएगा। देखिए पूरी लिस्ट।
National Teachers Award 2025 Winners List: शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं और समाज को दिशा देते हैं। ऐसे ही बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों को हर साल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस बार भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 (National Awards to Teachers 2025) के लिए देशभर से 45 शिक्षकों को चुना गया है। इन शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर, यानी टीचर्स डे के मौके पर सम्मानित करेंगी।
क्यों दिया जाता है यह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार?
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का मकसद उन शिक्षकों को पहचान देना है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है। इनका उद्देश्य न सिर्फ पढ़ाई को बेहतर बनाना है बल्कि छात्रों के आवेरऑल डेवलपमेंट और नई पीढ़ी को मजबूत दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाना है।
नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2025 के लिए किन राज्यों से चुने गए शिक्षक?
इस बार चुने गए शिक्षकों में सबसे ज्यादा 3-3 शिक्षक महाराष्ट्र और बिहार से हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 2-2 शिक्षक शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार 5 शिक्षक पीएम श्री स्कूल्स से भी चुने गए हैं। सभी 45 शिक्षकों की डिटेल लिस्ट शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टीचर्स को सम्मान में क्या मिलेगा, कब से शुरू हुई परंपरा?
नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2025 के लिए चुने गए हर शिक्षक को सम्मान के तौर पर 50,000 रुपये का नकद इनाम, एक सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। बता दें कि इस अवार्ड की चयन प्रक्रिया काफी सख्त होती है, जिसमें जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक की जांच होती है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पहली बार 1958 में शुरू हुआ था। हालांकि, इसकी गाइडलाइंस को 2018 में अपडेट किया गया, ताकि चयन प्रक्रिया और पारदर्शी और सटीक हो सके।
नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2025 लिस्ट: सम्मानित शिक्षक और उनके स्कूल
सुनीता– PM Shri GGSSS, Sonipat Murthal Ed (3490), सोनीपत, हरियाणा
शशि पॉल– Government Model Centre, Primary Shamror School, सोलन, हिमाचल प्रदेश
नरिंदर सिंह– Government Primary School Jandiali, लुधियाना, पंजाब
अवधेश कुमार झा– Sarvodaya Co-Ed Vidyalaya, सेक्टर-8 रोहिणी, दिल्ली
मंजुबाला– GPS Churani, चंपावत, उत्तराखंड
परवीन कुमारी– Government Girls Model Senior Secondary School, चंडीगढ़
नीलम यादव– Tapukda, खैरथल-तिजारा, राजस्थान
भाविनीबेन दिनेशभाई देसाई – GUPS Bhainsroad Dadra & Nagar Haveli and Daman and Diu
विलास रामनाथ सातर्कर– Dr. K.B. Hedgewar High School, Cujira Bambolim, North Goa, गोवा
हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडिया– Shri Swaminarayan Gurukul Vidyalaya, राजकोट, गुजरात
हिरनकुमार हसमुखभाई शर्मा– Primary School, Vavdi, Near Gandhipura Kheda, गुजरात
शीला पटेल– PS Devran Taparia Patharia Damoh, दमोह, मध्य प्रदेश
भेरुलाल ओसारा– Government EPES MS Khedia Susner, Agar Malwa, मध्य प्रदेश
डॉ. प्रज्ञा सिंह– Government Middle School Hanoda, दुर्ग, छत्तीसगढ़
कुलदीप गुप्ता– Government Higher Secondary School Jindrah, जम्मू, जम्मू और कश्मीर
रामलाल सिंह यादव– UPS Barwapur, भदोही, उत्तर प्रदेश
मधुरिमा तिवारी– PM Shri Composite Vidyalaya Rani Karnavati, मीरजापुर, उत्तर प्रदेश
कुमारी निधि– Primary School, Suhagi, किशनगंज, बिहार
दिलीप कुमार– Lalit Narayan Project Girls High School, सुपौल, बिहार
सोनिया विकास कपूर– Atomic Energy Central School No. 2, मुंबई, महाराष्ट्र
कंधन कुमारसन– Government Model Senior Secondary School, Aberdeen, South Andaman, अंडमान और निकोबार