IMF Internship 2025: इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का शानदार मौका, कौन कर सकता है अप्लाई?

Published : Aug 26, 2025, 06:48 PM IST
IMF Internship Program 2025

सार

IMF Internship Program 2025: अगर आप इंटरनेशनल करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो IMF का फंड इंटर्नशिप प्रोग्राम आपके लिए शानदार मौका है। इस पेड इंटर्नशिप के जरिए आप वॉशिंगटन डीसी स्थित IMF मुख्यालय में काम कर सकते हैं। जानिए डिटेल्स।

IMF Fund Internship Program 2025: अगर आप इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में काम करने का सपना देखते हैं और ग्लोबल लेवल पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने अपना इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 (Fund Internship Program-FIP) लॉन्च कर दिया है। यह इंटर्नशिप न सिर्फ आपको IMF जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ काम करने का मौका देती है, बल्कि आपके अंदर प्रोफेशनल स्किल्स भी डेवलप करती है ताकि आप फ्यूचर जॉब मार्केट के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। जानिए इस इंटर्नशिप के बारे में खास बातें।

क्या है आईएमएफ फंड इंटर्नशिप प्रोग्राम?

IMF का यह इंटर्नशिप प्रोग्राम स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल पॉलिसी, ऑपरेशनल वर्क और ग्लोबल फाइनेंस से जुड़ी बारीकियां समझने का मौका देता है। हर साल दुनियाभर से लगभग 50 स्टूडेंट्स को चुना जाता है, जिन्हें वॉशिंगटन डीसी स्थित IMF हेडक्वार्टर में काम करने का अवसर मिलता है। यह पेड इंटर्नशिप जून से अक्टूबर के बीच आयोजित होती है और इसकी अवधि 10 से 12 हफ्ते होती है। इस दौरान स्टूडेंट्स को IMF के एक्सपर्ट्स के साथ रिसर्च या किसी करंट ग्लोबल इकोनॉमिक इश्यू पर काम करने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप के अंत में स्टूडेंट्स को अपनी रिसर्च IMF टीम के सामने प्रेजेंट करने का भी अवसर मिलता है। खास बात यह है कि कई बार IMF ने अपने इंटर्न्स के रिसर्च वर्क को पब्लिश भी किया है।

आईएमएफ इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड नीचे दिए गए फील्ड्स से होना चाहिए-

  • मॉनेटरी और इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स
  • पब्लिक फाइनेंस
  • फाइनेंशियल मार्केट्स
  • इकोनॉमिक्स या इससे जुड़े विषय
  • साथ ही, अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास स्ट्रॉन्ग एनालिटिकल और क्वांटिटेटिव स्किल्स होनी चाहिए, और इंग्लिश लैंग्वेज लिखने व बोलने पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है।
  • अगर आप PhD कर रहे हैं, तो आपकी उम्र इंटर्नशिप शुरू होने तक 32 साल से कम होनी चाहिए और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको वापस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई जारी रखनी होगी।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी?

इंटर्नशिप के लिए कब और कैसे करें आवेदन?

आईएमएफ इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस हर साल दिसंबर में शुरू होता है। इच्छुक छात्र इसके लिए IMF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इंटर्न्स को कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

IMF अपने इंटर्न्स को न सिर्फ अच्छा स्टाइपेंड देता है, बल्कि इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें यूनिवर्सिटी से वॉशिंगटन डीसी तक राउंड-ट्रिप इकॉनमी एयर टिकट, लिमिटेड मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज और ग्लोबल लेवल पर काम करने का शानदार अनुभव।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 सेकेंड में इंटरव्यू में बनाएं पक्का इम्प्रेशन, 5 आसान टिप्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?