NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग 2025 कब से? जानिए कैसे मिलेगी मेडिकल सीट

Published : Aug 26, 2025, 01:05 PM IST
NEET UG Round 2 Counselling 2025 registration

सार

NEET UG Round 2 Counselling 2025 Dates: नीट यूजी सेकंड राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो रही है। MCC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट के बारे में जानें। जानिए इस सेकंड राउंड काउंसलिंग में आपको मेडिकल सीट कैसे मिलेगी।

NEET UG Round 2 Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑफिशियल घोषणा कर दी है कि NEET UG Round 2 Counselling 2025 की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस राउंड का इंतजार खासतौर पर उन उम्मीदवारों को था, जिन्हें पहले चरण में सीट नहीं मिली थी या जिन्होंने अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुना था। अब आपके पास बेहतर कॉलेज और मेडिकल सीट पाने का एक और मौका है। जानिए मेडिकल सीट पाने के लिए क्या करना होगा और नीट यूजी सेकंड राउंड काउंसलिंग से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स व डिटेल्स।

कब से कब तक चलेगी NEET UG Round 2 काउंसलिंग 2025?

  • काउंसलिंग की शुरुआत: 29 अगस्त 2025
  • रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 3 या 4 सितंबर 2025 (टेंटेटिव)
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग पूरी होने के बाद MCC द्वारा जारी किया जाएगा।

NEET UG Round 2 काउंसलिंग 2025 में कौन हो सकता है शामिल?

नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग वे कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने Round 1 में हिस्सा ही नहीं लिया था। जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली। जिन्हें सीट तो मिली लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट नहीं किया। साथ ही वे उम्मीदवार भी जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना और अब बेहतर कॉलेज चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: 28 अगस्त तक करें आवेदन, 10,277 क्लर्क पदों पर है मौका

NEET UG Round 2 काउंसलिंग 2025 के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? कैसे मिलेगी सीट

नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल सीट पाने के लिए कैंडिडेट को समय रहते आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करें।
  • ध्यान रहे, जिन्होंने Round 1 में अपग्रेडेशन चुना था उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

NEET UG 2025 Round 2 Counselling उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो MBBS या BDS में एडमिशन चाहते हैं। इस बार आपको सीट अपग्रेड करने और नए विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें और लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखें, ताकि कोई भी स्टेप मिस न हो।

ये भी पढ़ें- Flipkart और Amazon इस फेस्टिव सीजन देंगे 37 लाख जॉब्स, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए