
NEET UG Round 2 Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑफिशियल घोषणा कर दी है कि NEET UG Round 2 Counselling 2025 की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस राउंड का इंतजार खासतौर पर उन उम्मीदवारों को था, जिन्हें पहले चरण में सीट नहीं मिली थी या जिन्होंने अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुना था। अब आपके पास बेहतर कॉलेज और मेडिकल सीट पाने का एक और मौका है। जानिए मेडिकल सीट पाने के लिए क्या करना होगा और नीट यूजी सेकंड राउंड काउंसलिंग से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स व डिटेल्स।
नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग वे कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने Round 1 में हिस्सा ही नहीं लिया था। जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली। जिन्हें सीट तो मिली लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट नहीं किया। साथ ही वे उम्मीदवार भी जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना और अब बेहतर कॉलेज चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: 28 अगस्त तक करें आवेदन, 10,277 क्लर्क पदों पर है मौका
नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल सीट पाने के लिए कैंडिडेट को समय रहते आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
NEET UG 2025 Round 2 Counselling उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो MBBS या BDS में एडमिशन चाहते हैं। इस बार आपको सीट अपग्रेड करने और नए विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें और लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखें, ताकि कोई भी स्टेप मिस न हो।
ये भी पढ़ें- Flipkart और Amazon इस फेस्टिव सीजन देंगे 37 लाख जॉब्स, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स