
Who is Squadron Leader Priya Sharma: भारतीय वायुसेना का इतिहास 25 अगस्त 2025 को एक अहम मोड़ पर पहुंचा, जब एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बीकानेर से अपनी आखिरी MiG-21 उड़ान भरी। यह वही विमान है, जिसने लगभग छह दशकों तक वायुसेना में अपनी सेवाएं दीं। 26 सितंबर को इस जेट को औपचारिक रूप से रिटायर कर दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक उड़ान को खास बनाने वाली बात यह रही कि इसमें एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अंतिम उड़ान भरी और वह भी स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा के नेतृत्व में। यह सिर्फ एक उड़ान नहीं थी, बल्कि एक संदेश था कि कैसे भारतीय वायुसेना पुरानी परंपराओं को संजोते हुए महिलाओं की भागीदारी और आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। जानिए आखिर कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा, जिनकी चर्चा हर जगह हो रही है?
राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी के पास स्थित घूमनसर कलां गांव की रहने वाली प्रिया शर्मा बचपन से ही आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों को देखकर आकर्षित होती थीं। जगुआर और हॉक जैसे जहाजों को उड़ते देख उनके मन में पायलट बनने का सपना और गहरा हो गया।
प्रिया ने जयपुर के MNIT से बीटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंडियन एयरफोर्स में आवेदन किया और हैदराबाद में दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद फाइटर पायलट बनीं। 15 दिसंबर 2018 को उन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन की और उस वक्त वे वायुसेना की सातवीं महिला फाइटर पायलट बनीं।
प्रिया के पिता मनोज कुमार खुद भी एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर रहे हैं और बीकानेर एयरबेस पर तैनात हैं। पहले वे कर्नाटक के बीदर स्टेशन पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर रहे। प्रिया मानती हैं कि अपने पिता को वर्दी में देखकर ही उन्हें फाइटर पायलट बनने की असली प्रेरणा मिली।
ये भी पढ़ें- Video: बिदाई से पहले MiG-21 ने आखिरी बार भरी उड़ान, वायुसेना प्रमुख ने तेजस के लिए कही बड़ी बात
प्रिया 2018 में डंडीगल एयरफोर्स अकादमी से पास आउट हुईं, जहां 139 कैडेट्स ने ट्रेनिंग पूरी की थी। उनमें से 35 फाइटर पायलट बने, लेकिन प्रिया अकेली महिला थीं। इसी वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। वे झुंझुनूं जिले से आने वाली तीसरी महिला फाइटर पायलट भी हैं। आज स्क्वाड्रन लीडर प्रिया सिर्फ भारतीय वायुसेना की शान नहीं हैं, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, जो बड़े सपनों के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra Education: परिणीति चोपड़ा ने कहां से की पढ़ाई, ट्रिपल ऑनर्स के अलावा भी है एक खास डिग्री