GATE 2026 Important Documents: गेट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो रही है। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स, योग्यता, अप्लाई करने की लास्ट डेट समेत पूरी डिटेल यहां चेक कर लें।

GATE 2026: गेट 2026 (Graduate Aptitude Test in Engineering) की आवेदन प्रक्रिया नए शेड्यूल के अनुसार 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी। पहले यह प्रोसेस 25 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन अब इसे तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार GATE 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें पूरी डिटेल्स पहले से पता होनी चाहिए। जैसे कि कौन से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं, कौन आवेदन कर सकता है और लास्ट डेट कब तक है। जानने के लिए आगे पढ़ें।

गेट 2026 आवेदन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इनमें शामिल हैं-

  • पासपोर्ट साइज फोटो की साफ और अच्छी क्वालिटी वाली इमेज
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर की साफ स्कैन कॉपी
  • किसी भी मान्यता प्राप्त फोटो ID कार्ड की स्कैन कॉपी (एग्जाम सेंटर पर यही ओरिजिनल आईडी दिखानी होगी)
  • SC, ST कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो, PDF फॉर्मेट में)
  • UDID या दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो, PDF फॉर्मेट में)
  • डिस्लेक्सिक सर्टिफिकेट (यदि लागू हो, PDF फॉर्मेट में)
  • अन्य जरूरी अटैचमेंट्स (अगर लागू हों, PDF फॉर्मेट में)

GATE 2026: कौन कर सकता है आवेदन?

जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 3rd ईयर या उससे ऊपर के डिग्री प्रोग्राम में पढ़ रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने Engineering, Technology, Architecture, Science, Commerce, Arts या Humanities में डिग्री पूरी कर ली है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। ध्यान रहे कि डिग्री MoE, AICTE, UGC या UPSC से अप्रूव्ड होनी चाहिए। विदेश में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी GATE 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गेट 2026 आवेदन करने की लास्ट डेट और लेट फीस

उम्मीदवार बिना लेट फीस के 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 29 सितंबर से 9 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- CAT 2025: IIM से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज?

रिजल्ट कब आएगा?

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, GATE 2026 का रिजल्ट 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा। यदि आप GATE 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो अभी से अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें और समय पर आवेदन करना न भूलें।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration New Dates: IIT गुवाहाटी ने बढ़ाई गेट रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए अब कब से करें आवेदन