Unique Job: वैकेंसी कैंटीन मैनेजर की, चाहिए PhD की डिग्री! ₹21 लाख सैलरी वाली नौकरी की शर्त ने किया हैरान

Published : Jun 06, 2025, 06:46 PM IST
Unique Canteen Job Requirement China

सार

Unique Job Requirement China: चीन की एक यूनिवर्सिटी में कैंटीन मैनेजर की जॉब के लिए PhD की डिग्री मांगी गई है। हालांकि सैलरी लाखों में है, लेकिन क्या इस जॉब प्रोफाइल के लिए डॉक्टरेट की डिग्री जरूरी है? इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Job Vacancy: अगर आप स्टूडेंट हैं या नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। सोचिए, एक ऐसी नौकरी जिसमें खाना बनाना या परोसना नहीं, बल्कि कैंटीन मैनेज करनी है, लेकिन इसके लिए चाहिए PhD! जी हां, चीन की एक टॉप यूनिवर्सिटी ने कैंटीन मैनेजर के लिए ऐसा ऑफर निकाला है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

कैंटीन मैनेजर जॉब का प्रोफाइल दिखने में सिंपल, लेकिन शर्तें हाई-फाई

ये अनोखी वेकेंसी आई है साउथईस्ट यूनिवर्सिटी, नानजिंग, चीन की तरफ से। नौकरी का काम सीधा-सादा है, कैंटीन में खाना कैसा बन रहा है, सफाई हो रही है या नहीं, सप्लायर से बातचीत और थोड़े बहुत कागजी काम। लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती, इस जॉब के लिए सबसे जरूरी योग्यता है, डॉक्टरेट डिग्री, यानी PhD

कैंटीन मैनेजर जॉब की सैलरी पैकेज जानकर हो जाएंगे खुश

इस कैंटीन मैनेजर की नौकरी में सैलरी है करीब 25,000 अमेरिकी डॉलर सालाना, यानी लगभग ₹21.50 लाख प्रति वर्ष है। यूनिवर्सिटी के एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि कुकिंग आना जरूरी नहीं, लेकिन अगर आपने फूड, न्यूट्रिशन या होटल मैनेजमेंट से कोई डिग्री ली है, तो यह आपके लिए बोनस पॉइंट हो सकता है।

कैंटीन मैनेजर जॉब वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता

  • PhD डिग्री अनिवार्य
  • अंग्रेजी भाषा में दक्षता जरूरी
  • MS Office जैसे ऑफिस सॉफ्टवेयर का ज्ञान
  • अनुभव हो तो और भी बेहतर

वैकेंसी ऑनलाइन होते ही सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जैसे ही ये वैकेंसी ऑनलाइन आई, चीन समेत दुनियाभर के सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा, “अब खाना चखने के लिए भी PhD चाहिए क्या?” कुछ ने कहा, “अब चीन में नौकरी का कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि कैंटीन वाली जॉब के लिए भी डॉक्टरेट मांग ली गई।”

चीन की टॉप 39 यूनिवर्सिटीज में से एक है साउथईस्ट यूनिवर्सिटी

साउथईस्ट यूनिवर्सिटी, चीन की टॉप 39 यूनिवर्सिटीज में से एक है, जहां से पढ़ाई करने के बाद बड़ी-बड़ी नौकरियों की गारंटी मिलती है। लेकिन इस ‘PhD कैंटीन मैनेजर’ की वैकेंसी ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?