Success Story: पानी के लिए लाइन, फोन के लिए इंतजार... ऐसे बीता था गूगल CEO सुंदर पिचाई का बचपन

Published : Jun 06, 2025, 03:39 PM ISTUpdated : Jun 06, 2025, 03:44 PM IST
Sundar Pichai Success Story childhood struggles to google ceo

सार

Sundar Pichai Life Facts: सुंदर पिचाई का सफर बचपन में पानी के लिए लाइन लगने से लेकर Google के CEO पद तक का रहा है। जानिए कैसे उन्होंने मुश्किलों को पार कर सफलता हासिल की और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के CEO बने। सुंदर पिचाई की सक्सेस स्टोरी पढ़ें।

Sundar Pichai Success Story: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google और उसकी पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO सुंदर पिचाई आज जिस ऊंचाई पर हैं, वहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा। हाल ही में Lex Fridman पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी ज़िंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण से माहौल में पले-बढ़े और कैसे तकनीक के प्रति उनका लगाव बचपन से ही शुरू हुआ।

बचपन में पानी और फोन के लिए लगती थी लाइन

सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के चेन्नई (तब का मद्रास) में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके घर में ना तो टेलीफोन था और ना ही पानी की सुविधा। हमें टेलीफोन लेने के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ा। जब फोन आया तो पूरा मोहल्ला हमारे घर से फोन करता था। पानी के लिए भी टैंकर आता था और हर घर को सिर्फ आठ बाल्टी पानी मिलता था। मैं, मेरा भाई और मां लाइन में लगकर पानी भरते थे। ये अनुभव उनके भीतर तकनीक को लेकर समझ और जुनून जगाने का कारण बने।

सुंदर पिचाई का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Sundar Pichai Education)

सुंदर पिचाई ने 10वीं तक की पढ़ाई चेन्नई के एक साधारण सरकारी स्कूल से की। इसके बाद IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। फिर उन्होंने अमेरिका का रुख किया और Stanford University से MS और University of Pennsylvania के Wharton School से MBA किया।

सुंदर पिचाई का गूगल से पहले और बाद का सफर (Sundar Pichai Career)

सुंदर ने अपने करियर की शुरुआत Applied Materials में की और फिर McKinsey & Company में कंसल्टेंट रहे। 2004 में Google में शामिल हुए और वहां Chrome ब्राउजर, Android ऑपरेटिंग सिस्टम और Google Drive जैसे प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई। 2015 में जब Google ने खुद को री-स्ट्रक्चर करके Alphabet नाम की नई होल्डिंग कंपनी बनाई, तो सुंदर को Google का CEO बनाया गया। 2019 में वो Alphabet के भी CEO बने।

सुंदर पिचाई की सैलरी और नेटवर्थ (Sundar Pichai Salary and Net Worth)

सुंदर पिचाई की सैलरी और कमाई भी शानदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में उनकी बेस सैलरी करीब 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.5 करोड़ रुपये) थी। इसके अलावा स्टॉक्स और बोनस मिलाकर उनकी कुल सालाना इनकम सैकड़ों करोड़ रुपये में जाती है। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 1,300 मिलियन डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा बताई जाती है।

सुंदर पिचाई को थी फोन नंबर याद रखने की जबरदस्त शक्ति (Sundar Pichai Life Interesting Facts)

सुंदर पिचाई को फोन नंबर याद रखने की जबरदस्त शक्ति थी, जो बाद में उनकी टेक्निकल सोच में मददगार बनी। वो बहुत ही शांत, लेकिन सटीक निर्णय लेने वाले लीडर माने जाते हैं। आज भी वो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और अक्सर भारतीय मूल्यों और बचपन के संघर्षों को याद करते हैं।

सुंदर पिचाई की जिंदगी इस बात की मिसाल है कि अगर आपके अंदर लगन है, तो कोई भी मुश्किल आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती। पानी भरने के लिए लाइन में खड़े होने वाले बच्चे ने आज पूरी दुनिया को डिजिटल रूप से जोड़ने वाली कंपनी की कमान संभाल रखी है। सुंदर पिचाई की जिंदगी हर इंसान के लिए एक प्रेरणा है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?