UPSC Prelims Result 2025: कब आएगा सिविल सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट, कितनी होंगी भर्तियां, लेटेस्ट अपडेट

Published : Jun 06, 2025, 01:21 PM IST
UPSC Prelims Result 2025 Date

सार

UPSC Prelims Result 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट जल्द upsc.gov.in पर जारी होगा। 979 पदों के लिए हुई परीक्षा में बैठे उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट UPSC मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

UPSC Prelims Result 2025 Date: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है। लाखों उम्मीदवारों की निगाहें अब upsc.gov.in वेबसाइट पर टिकी हुई हैं। बता दें कि UPSC Prelims Exam देशभर में 25 मई को आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूपीएससी की यह परीक्षा प्रशासनिक सेवाओं जैसे IAS, IPS और IFS सहित कई प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाती है। इस साल 979 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें कई पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

UPSC Prelims परीक्षा का पैटर्न कैसा था?

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर (MCQ) होते हैं। हर पेपर की अवधि 2 घंटे की होती है। हर पेपर के टोटल मार्क्स 200 होते हैं। नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसमें हर गलत जवाब पर उस सवाल के निर्धारित अंक का 1/3 (0.33) हिस्सा काट लिया जाता है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि यह परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट होती है। इसमें प्राप्त अंकों का उपयोग मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं किया जाता है। मेरिट केवल मुख्य परीक्षा (UPSC Mains) और UPSC इंटरव्यू के आधार पर बनती है।

UPSC Prelims Result 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस साल UPSC के जरिए कुल 979 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से कुछ आरक्षित पद इस प्रकार हैं-

  • 12 पद – दृष्टिबाधित या कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए
  • 7 पद – श्रवण बाधित उम्मीदवारों के लिए
  • 10 पद – चलने-फिरने में अक्षम (Locomotor disability) उम्मीदवारों के लिए
  • 9 पद – मल्टीपल डिसएबिलिटी (जैसे डैफ-ब्लाइंडनेस) वालों के लिए

UPSC Prelims Result 2025 कैसे चेक करें?

  • UPSC Prelims Result 2025 जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “UPSC CSE Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, उसे चेक करें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट या पीडीएफ सेव कर लें

UPSC Prelims Result जारी होने के बाद आगे क्या होगा?

UPSC Prelims Result जारी होने के बाद, जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम्स में सफल होंगे, उन्हें CSE Mains Exam 2025 में बैठने का मौका मिलेगा। इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड और परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा। अगर आप UPSC में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह समय है सतर्क और अपडेट रहने का। रिजल्ट जारी होने के बाद अगली परीक्षा के लिए खुद को तैयार रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?