SSC Translator Bharti 2025: हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, योग्यता समेत डिटेल

Published : Jun 06, 2025, 12:51 PM IST
SSC Hindi Translator recruitment 2025

सार

SSC Combined Hindi Translator Bharti 2025: SSC ने Hindi Translator Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जानिए आवेदन की आखिरी तारीख, परीक्षा पैटर्न, योग्यता और पूरी भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स।

SSC Hindi Translator Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हिंदी ट्रांसलेटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Combined Hindi Translator Exam 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हिंदी अनुवादकों के 437 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

SSC Hindi Translator Exam 2025 आवेदन की जरूरी तारीखें

  • आवेदन की लास्ट डेट: 26 जून 2025
  • फीस भरने की लास्ट डेट: 27 जून 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 1 से 2 जुलाई 2025
  • पेपर-1 (CBT) एग्जाम डेट: 12 अगस्त 2025

SSC Hindi Translator Vacancy: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटी) जैसे ग्रुप 'B' के 437 नॉन-गजेटेड पदों को भरा जाएगा।

SSC Hindi Translator Eligibility: वैकेंसी के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

SSC हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा पूरी करनी होगी। इसकी पूरी जानकारी आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

SSC Combined Hindi Translator Exam 2025: चयन प्रक्रिया

SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम 2025 दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी, पहला पेपर-1, कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी। इसमें गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। दूसरा पेपर-2, यह एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा, जिसमें पेपर-1 में मिले मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

SSC Combined Hindi Translator Exam 2025 Registration Fees: आवेदन शुल्क कितना है?

SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। महिलाएं, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिकों को शुल्क में छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि) से किया जा सकता है। करेक्शन चार्ज भी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

SSC Combined Hindi Translator Exam 2025 Where How to Apply: कहां से करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार SSC की नई ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको इस भर्ती से जुड़ा डायरेक्ट लिंक, नोटिफिकेशन और अन्य सभी जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी।

SSC Combined Hindi Translator Recruitmen 2025 Notification

अगर आप हिंदी ट्रांसलेशन और सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं तो SSC की ये भर्ती आपके लिए शानदार मौका है। समय रहते आवेदन करें और तैयारी में जुट जाएं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?