
SSC Hindi Translator Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हिंदी ट्रांसलेटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Combined Hindi Translator Exam 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हिंदी अनुवादकों के 437 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटी) जैसे ग्रुप 'B' के 437 नॉन-गजेटेड पदों को भरा जाएगा।
SSC हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा पूरी करनी होगी। इसकी पूरी जानकारी आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम 2025 दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी, पहला पेपर-1, कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी। इसमें गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। दूसरा पेपर-2, यह एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा, जिसमें पेपर-1 में मिले मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। महिलाएं, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिकों को शुल्क में छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि) से किया जा सकता है। करेक्शन चार्ज भी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार SSC की नई ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको इस भर्ती से जुड़ा डायरेक्ट लिंक, नोटिफिकेशन और अन्य सभी जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी।
SSC Combined Hindi Translator Recruitmen 2025 Notification
अगर आप हिंदी ट्रांसलेशन और सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं तो SSC की ये भर्ती आपके लिए शानदार मौका है। समय रहते आवेदन करें और तैयारी में जुट जाएं।