
NEET PG 2025 Exam New Date: NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब यह परीक्षा 15 जून की बजाय 3 अगस्त 2025 को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की इस मांग को मंजूरी दे दी है। NBE ने कोर्ट से आग्रह किया था कि तकनीकी वजहों से परीक्षा को कुछ समय के लिए टालना जरूरी है और अब कोर्ट ने बात मानते हुए अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि इस बार से NEET PG 2025 परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह ने बताया कि NBE ने परीक्षा टालने की मांग तकनीकी कारणों के चलते की थी। NBE के टेक्नोलॉजी पार्टनर TCS (Tata Consultancy Services) ने 3 अगस्त को परीक्षा आयोजित करने की सबसे नजदीकी संभव तारीख बताया था। कोर्ट ने कहा, हमने NBE की ओर से पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स देखे हैं और हमें लगता है कि परीक्षा को री-शेड्यूल करने की मांग जायज और ईमानदार है। कोर्ट ने साथ ही ये भी साफ किया कि अब परीक्षा में कोई और देरी नहीं होगी। यह फाइनल डेट मानी जाएगी।
NBE ने कोर्ट को बताया कि इस बार परीक्षा को पूरे देश में एक ही शिफ्ट में कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पिछले साल परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी, लेकिन इस बार कोर्ट के निर्देश के बाद सिर्फ एक शिफ्ट में परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे में 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए 450 की जगह अब लगभग डबल एग्जाम सेंटर बनाने पड़ेंगे। इसके लिए समय चाहिए ताकि सभी जरूरी व्यवस्थाएं जैसे कंप्यूटर लैब, सिक्योरिटी, स्टाफ आदि ठीक से की जा सकें।
TCS के अनुसार, एक शिफ्ट में NEET PG 2025 Exam कराने के लिए सिस्टम ऑपरेटर्स, रजिस्ट्रेशन स्टाफ, लैब मैनेजर, इलेक्ट्रिशियन जैसे सैकड़ों लोगों की जरूरत होती है। इसके अलावा सुरक्षा और सेंटर मॉनिटरिंग को और मजबूत करना भी जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।
दरअसल, United Doctors Front की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षा कराने से पेपर की कठिनाई का लेवल बदल सकता है, जिससे छात्रों के साथ अन्याय हो सकता है। कोर्ट ने भी इस बात से सहमति जताई और परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश दिया।
अब NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।