Navy में 210 अप्रेंटिस वैकेंसी: 8वीं-10वीं पास फटाफट करें अप्लाई, लास्ट डेट मिस न करें

Published : Nov 20, 2025, 02:22 PM IST
Naval Ship Repair Yard Recruitment 2025

सार

Naval Ship Repair Yard Recruitment 2025: नौसेना पोत मरम्मत यार्ड में 210 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। 8वीं, 10वीं और ITI पास उम्मीदवार 23 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया क्या है।

Naval Ship Repair Yard Recruitment 2025 Last Date: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और नेवी में काम करने का सपना है, तो ये मौका आपके लिए सही है। नेवल शिप रिपेयर यार्ड में कुल 210 अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी है। यहां नेवी के बड़े-बड़े जहाजों की मरम्मत और देखरेख का काम होता है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 नवंबर है। यानी जिन युवाओं का मन है कि वे इस भर्ती के लिए तुरंत अप्लाई करें, उन्हें देर नहीं करनी चाहिए। यह अप्रेंटिसशिप उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो टेक्निकल लाइन में करियर बनाना चाहते हैं। यहां सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को असली नेवी शिप पर टेक्निकल काम सीखने का अनुभव मिलता है। आगे पढ़ें किन-किन ट्रेड्स और पोस्ट पर भर्ती निकली है, योग्यता क्या और आवेदन कहां-कैसे करें।

NSRY Recruitment 2025: किस-किस ट्रेड और पोस्ट पर भर्ती निकली है?

इस भर्ती में कई तरह के ट्रेड्स के लिए अप्रेंटिस की जगह निकली है। जिसमें-

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  • इलेक्ट्रीशियन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • फिटर
  • मैकेनिस्ट
  • मैकेनिक डीजल
  • पाइप फिटर
  • क्रेन ऑपरेटर
  • फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर
  • रिगर

Naval Ship Repair Yard वैकेंसी के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा क्या है?

  • न्यूनतम उम्र: 14 साल
  • अधिकतम उम्र: 18 साल

Naval Ship Repair Yard Eligibility: कौन अप्लाई कर सकता है?

ITI वाले पद: 10वीं पास के अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT), रिजल्ट में पास लिखा होना जरूरी है।

Non-ITI वाले पद

  • क्रेन ऑपरेटर / फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर: 10वीं पास
  • रिगर: 8वीं पास
  • अगर आपके मार्क्स ग्रेड या CGPA में हैं तो उन्हें बोर्ड के नियमों के हिसाब से प्रतिशत में बदलना जरूरी है। नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें- RRC NR Apprentice Recruitment 2025: 4116 वैकेंसी, 10वीं + ITI वाले इस दिन से करें आवेदन

Naval Ship Repair Yard भर्ती 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस भर्ती की लास्ट डेट 23 नवंबर है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा, लेकिन फॉर्म को प्रिंट करके ऑफलाइन पोस्ट करना जरूरी है। अप्लाई करने के आसान स्टेप्स-

  • सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in साइट ओपन करें।
  • होमपेज पर ‘Apprenticeship Opportunities’ पर जाएं।
  • ‘Naval Ship Repair Yard Karwar’ चुनें।
  • लोकेशन में Uttara Kannada सलेक्ट करें।
  • अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और इसे नीचे दिए पते पर भेज दें-

The Officer in Charge

Dockyard Apprentice School

Naval Ship Repair Yard

Karwar, Karnataka- 581308

साथ में ये डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी भेजें-

  • 8वीं, 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट (अगर लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना है।

ये भी पढ़ें- IBPS Advisory 2025: अब 5 लेयर की जांच से पहचाने जाएंगे फर्जी स्कोर, बिना चेतावनी रद्द होगा रिजल्ट 

Naval Apprentice Salary 2025: सैलरी कितनी मिलेगी?

  • ITI पास उम्मीदवार: 9,600 रुपए महीना
  • क्रेन ऑपरेटर, फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर: 4,100 रुपए- 9,020 रुपए महीना
  • रिगर: 3,400 रुपए- 7,480 रुपए महीना

नेवल शिप रिपेयर यार्ड सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

1 शॉर्टलिस्टिंग: हर ट्रेड के हिसाब से उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी।

2 प्राथमिक मेरिट लिस्ट

  • ITI ट्रेड्स: ITI + 10वीं के प्रतिशत के आधार पर
  • Non-ITI ट्रेड्स: 8वीं/10वीं के प्रतिशत के आधार पर
  • अगर दो लोगों के मार्क्स बराबर हों तो ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी, फिर नाम के alphabetical order से।

3 लिखित परीक्षा

  • हर सीट पर 20 उम्मीदवार बुलाए जाएंगे
  • परीक्षा जनवरी 2026 में कारवार में होगी
  • OMR शीट पर 100 नंबर की परीक्षा
  • समय: 2 घंटे
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

विषय

  • गणित- 35
  • विज्ञान- 35
  • सामान्य ज्ञान- 30

4. फाइनल मेरिट लिस्ट

  • फाइनल लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर बनेगी।
  • 20% वेटलिस्ट भी निकलेगी।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के बाद जॉइनिंग मिलेगी।

Naval Ship Repair Yard Recruitment 2025 Notification

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?