
RRC NR Apprentice Apply Online: Northern Railway ने 4,116 अप्रेंटिस पदों के लिए बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप रेलवे में ट्रेनिंग लेकर बढ़िया एक्सपीरिएंस हासिल करना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल भी मिस न करें। RRC NR ने साफ कहा है कि यह एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है, इसलिए अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद नौकरी की गारंटी नहीं है। लेकिन रेलवे जैसी बड़ी संस्था में ट्रेनिंग लेना आपके करियर के लिए एक मजबूत शुरुआत साबित हो सकता है। अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तय समय पर शुरू होगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, क्योंकि आखिरी दिनों में वेबसाइट स्लो हो सकती है या खुलने में दिक्कत आ सकती है।
आवेदन करने से पहले पूरी डेट्स ध्यान से देख लें-
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (10+2 सिस्टम) में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। जिन उम्मीदवारों के 10वीं या ITI के रिजल्ट अभी तक नहीं आए हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते।
आरक्षण के तहत एज लिमिट में छूट
ये भी पढ़ें- IBPS Advisory 2025: अब 5 लेयर की जांच से पहचाने जाएंगे फर्जी स्कोर, बिना चेतावनी रद्द होगा रिजल्ट
Northern Railway 4,116 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट को फॉर्म भरते समय सिर्फ 100 रु ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे। SC, ST, PwBD और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं लगेगी। नकद, मनी ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट जैसे किसी भी ऑफलाइन तरीके से फीस स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन केवल मेरिट के आधार पर होगा। जिसमें 10वीं के मार्क्स और ITI के मार्क्स, इन दोनों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर आपका रिजल्ट ग्रेड में है, तो ग्रेड के मिडपॉइंट को प्रतिशत में बदलकर मार्क्स गिने जाएंगे।
ये भी पढ़ें- SBI PO Interview Call Letter 2025 जारी, इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से करें डाउनलोड
रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होते ही नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं-
उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए लगातार RRC NR की वेबसाइट चेक करते रहें।