NCPOR Recruitment 2025: 10वीं-12वीं पास के लिए अंटार्कटिका में नौकरी का मौका, 1 लाख तक सैलरी और रहना-खाना बिल्कुल फ्री

Published : Apr 15, 2025, 02:48 PM IST
USA to India Job Struggle viral post

सार

Job Opportunity in Antarctica: विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वाले कैंडिडेट के पास अंटार्कटिका में नौकरी पाने का शानदार मौका है। NCPOR ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। शानदार सैलरी के साथ रहना-खाना बिल्कुल फ्री है। जानिए पूरी डिटेल।

NCPOR Recruitment 2025: अगर आपकी ख्वाहिश विदेश में नौकरी करने की है, तो आपके पास अपना सपना पूरा करने का शानदार अवसर है। दुनिया की सबसे ठंडी और रहस्यमयी जगह अंटार्कटिका के लिए Ministry of Earth Sciences के तहत National Centre for Polar and Ocean Research (NCPOR) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6 से 18 महीने तक अंटार्कटिका में काम करने का मौका मिलेगा।

Antarctica Job Opportunities: कौन-कौन से पदों पर निकली है भर्ती?

NCPOR ने टेक्निकल से लेकर हेल्थ और कुकिंग तक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 38 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें व्हीकल मैकेनिक के 4 पद, जेनरेटर मैकेनिक के 1 पद, स्टेशन इलेक्ट्रिशियन 1 पद, व्हीकल इलेक्ट्रिशियन 3 पद, एक्सकैवेटर ऑपरेटर 1 पद, क्रेन ऑपरेटर 2 पद, वेल्डर 3 पद, बॉयलर ऑपरेटर 1 पद, कारपेंटर 3 पद, वॉयज सपोर्ट असिस्टेंट 1 पद, मेल नर्स 3 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट 2 पद, रेडियो/वायरलेस ऑपरेटर 3 पद, इन्वेंटरी व स्टोर असिस्टेंट 2 पद, शेफ/कुक के लिए 5 पद हैं।

NCPOR Recruitment 2025 Eligibility: योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा भी अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए एक्सपीरिएंस भी मांगा गया है, जिसकी पूरी जानकारी NCPOR की वेबसाइट ncpor.res.in पर दी गई है।

NCPOR Recruitment 2025 Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

पहली बार अंटार्कटिका जाने वाले उम्मीदवारों को ₹58,981 प्रति माह सैलरी मिलेगी। जो पहले से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर चुके हैं, उन्हें ₹78,642 प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा रहने-खाने का खर्च नहीं लगेगा। शिप और अंटार्कटिका दोनों जगह सुविधा फ्री मिलेगी। स्पेशल पोलर कपड़े (Polar Clothing) भी फ्री मिलेंगे। डेली अलाउंस की बात करें तो, गर्मियों में ₹1,500 प्रति दिन और सर्दियों में ₹2,000 प्रति दिन मिलेंगे।

NCPOR Recruitment 2025 Selection Process कैसे होगा सिलेक्शन?

चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए वेबसाइट पर उपलब्ध AL-2010 फॉर्म भरना होगा। इंटरव्यू के समय सभी डॉक्युमेंट्स साथ लेकर जाना अनिवार्य है। इंटरव्यू की तारीख 6 से 9 मई 2025 है। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है। इंटरव्यू का पता- Reception Counter, Ministry of Earth Sciences, Prithvi Bhawan, IMD Campus, Opposite India Habitat Centre, Lodhi Road, New Delhi – 110003 

कैंडिडेट इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ncpor.res.in पर विजिट करें। notification and registration PDF check here

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद