कौन हैं Neela Rajendra, क्यों NASA से अचानक हटा दी गईं भारतीय मूल की ये अधिकारी?

Published : Apr 15, 2025, 11:44 AM ISTUpdated : Apr 15, 2025, 12:01 PM IST
 Neela Rajendra Indian origin NASA JPL diversity officer

सार

Neela Rajendra NASA: भारतीय मूल की नीला राजेंद्र को NASA के JPL से हटाया दिया गया है। उनकी विदाई DEI नीतियों पर राजनीतिक दबाव का संकेत है। जानिए कौन हैं नीला राजेंद्र और ट्रंप की नीति के आगे क्यों फेल हुई इनकी नौकरी बचाने की हर कोशिश।

Who is Neela Rajendra: भारतीय मूल की अधिकारी नीला राजेंद्र, NASA की Jet Propulsion Laboratory (JPL) में Diversity, Equity और Inclusion (DEI) की चीफ थीं। लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। उनकी बर्खास्तगी सिर्फ एक साधारण छंटनी नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा पॉलिटिकल बैकग्राउंड और संस्थागत बदलाव छिपे हुए हैं। Neela Rajendra की विदाई ये दर्शाता है कि अमेरिका की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था में भी अब राजनीति और वैचारिक टकराव का असर दिखने लगा है। Diversity जैसी नीतियां, जो कभी भविष्य की नींव मानी जाती थीं, अब बदलाव की आंधी में डगमगाने लगी हैं।

नीला राजेंद्र की नौकरी जाना, ट्रंप के आदेश का असर?

साल 2024 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया, जिसमें फेडरल लेवल पर सभी DEI (Diversity, Equity, Inclusion) प्रोग्राम्स को बंद करने का निर्देश दिया गया। इस आदेश का सीधा असर NASA पर पड़ा। JPL, जो कि NASA का एक बड़ा और रिसर्च-फोकस्ड डिवीजन है, वहां DEI डिपार्टमेंट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया।

Neela Rajendra की नौकरी बचाने की हर कोशिश हुई नाकाम

जब DEI ऑफिस बंद हुआ और लगभग 900 लोगों की छंटनी की गई, तब Neela Rajendra को निकाला नहीं गया। बल्कि उनका पद बदल दिया गया, उन्हें एक नए बनाए गए रोल में रखा गया जिसका नाम था Chief of the Office of Team Excellence and Employee Success। नीला राजेंद्र की ऑफिशियल प्रोफाइल से DEI जैसे शब्द हटा दिए गए, लेकिन अंदरूनी तौर पर वो उसी काम में लगी रहीं। मार्च 2024 तक वह “Black Excellence Strategic Team” को लीड कर रही थीं, जो JPL के DEI मिशन का अहम हिस्सा रहा है।

ऑफिशियल ईमेल से हुई नीला राजेंद्र की विदाई की पुष्टि

JPL की डायरेक्टर Laurie Leshin ने एक इंटरनल ईमेल भेजकर यह जानकारी दी कि “Neela Rajendra अब JPL का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने संस्था को जो योगदान दिया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। इस ईमेल के बाद यह साफ हो गया कि अब Neela को भी संस्थान से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।

Space Workforce 2030 और नीला राजेंद्र की लीडरशिप

Neela सिर्फ एक ऑफिसर नहीं थीं। वो NASA के कुछ बड़े मिशनों में शामिल रही हैं। उन्होंने “Space Workforce 2030” जैसे कैंपेन की अगुवाई की थी, जिसका मकसद स्पेस इंडस्ट्री में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की भागीदारी को बढ़ाना था। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि विविधता केवल नैतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि वैज्ञानिक प्रगति के लिए भी जरूरी है।

2022 में Neela ने SpaceX की थी आलोचना

Neela ने 2022 में SpaceX पर कम DEI पहल और तेज वर्क कल्चर को लेकर आलोचना की थी। लेकिन वही SpaceX का कैप्सूल बाद में फंसे हुए NASA के एस्ट्रोनॉट्स को लेकर धरती पर वापस लाया। एक प्रेजेंटेशन में Neela ने बताया था कि JPL जैसे हाई-प्रेशर माहौल में DEI जैसे काम करना आसान नहीं होता। डेडलाइन, रिजल्ट्स और प्रेशर इतने ज्यादा होते हैं कि अक्सर इनिशिएटिव को वक्त और समर्थन नहीं मिल पाता।

अब सवाल उठते हैं कि नीला राजेंद्र की नौकरी जाना केवल छंटनी थी या राजनीतिक दबाव?

नीला राजेंद्र की बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में DEI को लेकर लगातार बहस चल रही है। ट्रंप की वापसी के बीच कई संस्थान अपने DEI स्टैंड को बदल रहे हैं। ऐसे में Neela का हटाया जाना केवल एक पर्सनल फैसला नहीं, बल्कि संस्थान की विचारधारा में आए बदलाव का संकेत है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए