UPSC Interview Tricky Questions: अपराधी को पकड़ने के लिए नियम तोड़ने पड़ें, तो क्या करेंगे? जवाब सुनकर पैनल रह गया हैरान!

Published : Apr 15, 2025, 09:03 AM IST
UPSC Interview 2024 IAS Toppers Easy Tips

सार

UPSC Interview Tricky Questions: UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों और उनके स्मार्ट जवाबों के बारे में जानें। ये जवाब इंटरव्यू पैनल को प्रभावित कर सकते हैं। यहां दिए गए सवालों की मदद से यूपीएससी एस्पिरेंट्स अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं।

UPSC Interview Tricky Questions with Answers: UPSC इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडिडेट की स्मार्टनेस, प्रेजेंस ऑफ माइंड और लॉजिकल थिंकिंग को परखने के लिए होते हैं। नीचे कुछ हाजिरजवाब और ट्रिकी सवाल दिए गए हैं, साथ ही IAS कैंडिडेट के स्मार्ट जवाब भी, जो इंटरव्यू पैनल को प्रभावित कर सकते हैं।

सवाल 1: UPSC Interviewer: अगर आपके सामने दो रास्ते हों, एक सही लेकिन कठिन, दूसरा गलत लेकिन आसान, तो आप कौन सा चुनेंगे?

UPSC कैंडिडेट का स्मार्ट जवाब: मैं हमेशा वही रास्ता चुनूंगा जो मुझे अपने सिद्धांतों से समझौता किए बिना मंजिल तक पहुंचाए, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। क्योंकि प्रशासनिक सेवा में सच्चाई और साहस ही सबसे बड़ी पूंजी है।

सवाल 2: UPSC Interviewer: एक किसान, एक नेता और एक अफसर में से सबसे ज्यादा जरूरी कौन है?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: तीनों ही लोकतंत्र की रीढ़ हैं। किसान हमें भोजन देता है, नेता दिशा दिखाता है और अफसर व्यवस्था को लागू करता है। देश की प्रगति तभी संभव है जब तीनों अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।

सवाल 3: UPSC Interviewer: आप IAS बनकर भ्रष्टाचार से कैसे लड़ेंगे जब सिस्टम खुद कमजोर है?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: सिस्टम तभी बदलता है जब उसमें ईमानदार और मजबूत लोग आते हैं। मैं खुद को एक ऐसा परिवर्तनकारी तत्व मानता हूं जो व्यवस्था के भीतर रहकर उसे मजबूत बना सकता है।

सवाल 4: UPSC Interviewer: आप एक महिला को अकेले रात में रोड पर जाते देखते हैं, क्या करेंगे?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: पहले सुनिश्चित करूंगा कि वो सुरक्षित है। अगर असहज लग रहा हो तो पास से गुजरते हुए मदद की पेशकश करूंगा और जरूरत पड़ी तो लोकल पुलिस से संपर्क करूंगा। मेरा उद्देश्य उसकी निजता का सम्मान करते हुए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।

सवाल 5: UPSC Interviewer: अगर आपको कभी कानून और नैतिकता में टकराव दिखे, तो किसे चुनोगे?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: कानून और नैतिकता अक्सर साथ चलते हैं, लेकिन अगर टकराव हो तो मैं ऐसे समाधान की तलाश करूंगा जो कानून का पालन करते हुए नैतिक मूल्यों से समझौता न करे।

सवाल 7: UPSC Interviewer: क्या आप अपने परिवार को देश से ऊपर रखेंगे?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: मेरे परिवार ने ही मुझे देशसेवा के संस्कार दिए हैं। देश और परिवार में कोई टकराव नहीं है, क्योंकि एक सच्चा देशभक्त वही होता है जो अपने परिवार की तरह देश की भी रक्षा करे।

सवाल 8: UPSC Interviewer: अगर आपको किसी अपराधी को पकड़ने के लिए नियम तोड़ने पड़ें, तो क्या करेंगे?

UPSC कैंडिडेट का जवाब: मैं अपराध से लड़ने के लिए कानून के दायरे में रहकर ही काम करूंगा, क्योंकि नियम तोड़कर अपराध से लड़ना खुद अपराध को न्योता देने जैसा होगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?