
Himani Mor Education Qualification: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की पत्नी और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर इनदिनों सुर्खियों में हैं। जनवरी 2025 में दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। वह बेहद खूबसूरत भी हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह ब्यूटी नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई-लिखाई और करियर है। दरअसल हिमानी मोर ने शादी के बाद एक ऐसा कदम उठाया जिसने सबको हैरान कर दिया। उनके पिता चांद मोर के अनुसार उनकी बेटी ने मई 2025 में अपनी डिग्री पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने टेनिस से दूरी बनाने और खेल से जुड़े दूसरे रास्ते पर फोकस करने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, हिमानी ने 1.5 करोड़ रुपये के जॉब ऑफर को भी ठुकरा दिया। इस चर्चा के बीच जानिए आखिर हिमानी मोर कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
हिमानी का संबंध हरियाणा के लरसौली गांव से है। उनकी शुरुआती पढ़ाई पानीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से हुई। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। आगे की पढ़ाई अमेरिका की Southeastern Louisiana University से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पूरी की। न्यू हैम्पशायर की Franklin Pierce University से स्पोर्ट्स और फिटनेस में MBA की डिग्री भी हासिल की।
ये भी पढ़ें- Free AI Courses: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट, यहां ऑनलाइन सीखें मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स
हिमानी सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेलों में भी काफी एक्टिव रही हैं। वो एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं और अमेरिका में रहते हुए उन्होंने Franklin Pierce University में असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम किया। इसके अलावा उन्हें विमेंस टीम को मैनेज करने का भी एक्सपीरिएंस है। नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर खूबसूरती और सादगी के साथ-साथ बेहद पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और करियर-ओरिएंटेड भी हैं। उनका सफर इस बात की मिसाल है कि पढ़ाई और खेल दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ना संभव है।
ये भी पढ़ें- United Nations Career 2025: संयुक्त राष्ट्र में कैसे मिलती है नौकरी? जरूरी योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस